10 October 2014

Malala, Kailash Satyarthi win Nobel Peace Prize, 2nd nobel peace prize for india

The Prize for the year 2014 has been jointly awarded to India's and Pakistan's Malala Yousafzai.

Satyarthi is a child rights activist based out of Delhi and 17-year-old Malala, who took a bullet from Taliban, is an activist for right to education.

The Nobel committee said that the award has been given "for their struggle against the suppression of children and young people and for the right of all children to education".

Satyarthi runs Group in New Delhi. He is the second Indian after Mother Teresa, to have been awarded the Nobel Peace Prize.

Speaking to NDTV, Satyarthi said, "The voice of crores of children has been heard". 

"I am thankful to Nobel committee for recognising the plight of millions of children who are suffering in this modern age," said Satyarthi to news agency PTI. 

Satyarthi gave us his career as an electrical engineer 30 years back and started the Bachpan Bachao Andolan. This non-profit organisation has freed over 80,000 children from trafficking and child labor, also helping in successful re-integration, rehabilitation and education.
 
Speaking to Wall Street Journal in 2011, Satyarthi explains his inspiration behind the Bachpan Bachao Andolan. 
 
"I was personally concerned and involved in child rights-related activities right from my childhood. Then over a period of time I realized that it is not possible that one person can make substantial change; so it is necessary to build an organization of like minded people and sensitize other people to join. I knew right from the beginning that child labor is not just a technical or legal issue and also not merely an economic issue. It’s a combination of several things. It’s a deep-rooted social evil and to wipe it out we have to build a strong movement. Bachpan Bachao Andolan has never been a typical NGO [non-governmental organization] but it has emerged as a movement over a period of time," said Satyarthi. 

Malala at 17 years is the youngest ever winner of the prestigious peace award. Malala shot to fame two years back when she was shot in the head by a gunman for her campaign on right to education for girl children in Pakistan.
Past Indian Nobel winners
YearNameField
1913Rabindranath TagoreLiterature
1930C.V. RamanPhysics
1968Hargobind KhoranaMedicine
1979Mother TeresaPeace
1983Subrahmanyam ChandrasekharPhysics
1998Amartya SenEconomics
2014Kailash SatyarthiPeace
* In 2007, Chairman of the Intergovernmental Panel on Climate Change (IPCC) won the Nobel Peace Prize, which was also shared by Albert Arnold (Al) Gore Jr.
Kailash Satyarthi (Right) and Malala Yousafzai won the Nobel Peace Prize 2014.

“Japan Plus” constituted to fast track Japanese investments


The Department of Industrial Policy & Promotion (DIPP) has set up a special management team to facilitate and fast track investment proposals from Japan. The team, known as “Japan Plus”, will comprise representatives from Government of India and METI (Ministry of Economy, Trade and Industry), Government of Japan.

An outcome of the recently concluded visit of the Prime Minister of India to Japan, the mandate of the “Japan Plus” team runs through the entire spectrum of investment promotion – research, outreach, promotion, facilitation and aftercare. The team will support the Government of India in initiating, attracting, facilitating, fast tracking and handholding Japanese investments across sectors. The team will also be responsible for providing updated information on investment opportunities across sectors, in specific projects and in industrial corridors in particular. In addition, the “Japan Plus” team will identify prospective Japanese companies, including, Small and Medium Enterprises (SMEs) and facilitate their investments in India.

The “Japan Plus” team will also provide assistance to DIPP in undertaking regular benchmarking studies, identifying bottlenecks and areas of concern in sectors of interest to Japanese companies, and analyzing their impact on industrial development production in India.

“Japan Plus” has been operationalized w.e.f. October 8, 2014. “Japan Plus” will be coordinated by Mr. Kenichiro Toyofuku from METI and will comprise of four Indians and two Japanese officials. “Japan Plus” can be reached at japanplus@nic.in and at k.toyofuku@nic.in

Government has also constituted a Core Group chaired by Cabinet Secretary on India-Japan Investment Promotion Partnership. This group will comprise of Chairman, Railway Board; Foreign Secretary and Secretaries of DIPP, Economic Affairs, Expenditure, Financial Services, Revenue, Commerce, Urban Development, Electronics and Information Technology and others. The Core Group will be serviced by Department of Industrial Policy & Promotion. This Core Group will co-ordinate and closely monitor the process to ensure that investments from Japan as envisaged in India–Japan Investment Promotion Partnership are facilitated in various sectors and opportunities of investment and technology transfer are fully exploited.

During the recent visit of the Prime Minister to Japan, the India–Japan Investment Promotion Partnership, as part of the Tokyo Declaration for India – Japan Special Strategic and Global Partnership was announced. Under this Investment Promotion Partnership, Japan has offered to invest in India approximately 3.5 trillion Yen (US $ 33.5 Billion) by way of public and private investment and financing including Overseas Development Assistance, over the next five years.

India has been rated as the top investment destination by JBIC for the long term. Japan is the 4th largest FDI contributor to India, with major interests in pharmaceuticals, automobiles and services sectors and accounts for 7.46% of total FDI equity inflows into India. As per the JBIC survey report on overseas business operations by Japanese manufacturing companies, 90% of the respondents voted “future growth potential of local market” as the top reason for India’s attractiveness. India is an attractive investment destination for Japanese companies, with 1,072 Japanese companies having 2,542 business bases in India. Over the last decade, the number of Japanese establishments in India have increased by 11 times, reflecting the positive sentiments of Japanese investors for Indian market. 

Speech by the President of India, Shri Pranab Mukherjee at the closing Ceremony of the 11th Metropolis World Congress 2014



I am honoured to attend the closing ceremony of the 11th Metropolis World Congress 2014 being organized in Hyderabad by the Government of Telangana. I believe this is the first major international conference in the newly formed state. I understand the "Metropolis World Congress” meets triennially and brings the best urban leaders, administrators, city managers, practitioners, organizations and citizen representatives from 136 metropolitan cities on one platform to discuss current issues of their cities and share knowledge. This is the first time this Congress is being held in India and representatives of over 100 Indian cities are also present here today.

I am sure the intellectual churning over the last three days has been fruitful and will provide new insight into urban planning and administration with the ultimate goal of making ‘Cities for all’ which is the theme of the Congress. I congratulate Government of Telangana and Metropolis on successfully hosting this event.

Friends,

Urbanisation is sweeping the world. It has been said that the 19th century was the century of empires; the 20th century was the century of countries and the 21st century will be the century of cities. During 2008, according to the United Nations, mankind became for the first time in its history a predominantly urban species. Demographers estimate that three quarters (75%) of the global population could be urban by 2050 with most of the increase coming in the fast growing towns of Asia and Africa.

According to India’s census of 2011, about 377 million Indians comprising 31% of the country’s population, live in urban areas in comparison to 45% in China, 54% in Indonesia, 78% in Mexico and 87% in Brazil. Urban population recorded an annual growth rate of 2.76 per cent and the 2011 Census reported a dramatic increase in the number of million plus cities from 35 to 52. Urban areas are now acknowledged as "engines of economic growth” and more than 60% of India’s Gross Domestic Product (GDP) emanates from urban areas. The top 100 largest cities produce about 43% of the GDP, with 16% of the population and just 0.24% of the land area. Globally it is also being recognized that rather than a ‘rural-urban dichotomy’, the phenomenon of ‘rural-urban continuum’ is the order of the day. In India too, there is realization that planned urbanization is one of the keys to unlock India’s growth potential. 

At a time when more than fifty percent of the world live in urban areas, it is important that administrators address the ever rising challenges of sanitation, pollution, mobility, civic amenities and public safety in an innovative manner. Most cities from the developing world are unprepared, both at local and global levels, to face the challenge of urbanization and ensuring equity in the provision of basic infrastructure and amenities. There is urgent need to strengthen urban governance and local finances in order to meet current demands and the challenges ahead of us. These challenges are not only in the context of climate change and greenhouse gas emissions but also with regard to provision of basic services to all the inhabitants, development of networks for water supply and transport, collection of waste, provision of equitable access to land and energy, building of green buildings, expansion of mass transportation systems etc. Also, our cities are having to do more with less and less financial resources.

Urban India today faces a backlog in the provision of basic amenities and infrastructure. About 9 percent of urban India does not have access to safe drinking water and 12.6% per cent have no toilet facilities.

The first challenge for any urban administrator is sanitation. A clean city is the first and foremost parameter of equity. A clean environment is the right of every citizen. Urban administrators must treat cleanliness as a non-negotiable requirement. They must make a paradigm shift from waste dumping to waste processing. Garbage must be seen as a resource. A city which only dumps waste but not processes is not a smart city. I am happy to learn that the city of Hyderabad has taken right steps in this regard.

As many of you would be aware, the Government of India has launched a massive campaign called the "Swachh Bharat Abhiyaan”. This five year Clean India Mission seeks to provide sanitation facilities for all and create a clean urban India in the 4041 statutory towns by 2019, the 150thanniversary of the birth of the father of our nation, Mahatma Gandhi. 

Pollution is another huge challenge in cities today. The focus must be on prevention rather than mitigation of pollutants . Apart from creating lung spaces and green cover, we must encourage people to adopt energy efficient technologies. Green buildings and green zones must be an integral and imperative part of urban planning and citizens must be encouraged to plan their new dwellings accordingly. Unless we include greenery and conservation in the policy making and planning stage itself, the green deficit will always remain huge and impossible to fulfill.

With an ever increasing population in cities, the need for comprehensive traffic management cannot be over emphasized. Efficient and affordable urban mobility solutions are a critical component of a smart city. Traditionally municipalities in India have not treated urban transport as their core function. But there is new realization that a city should think and act about how its people move from one point to another. Mobility and transport are a development issue and not just a regulatory issue. Cities must encourage their populations to use public systems as their first choice. The Hyderabad Metro is among the best models of public transport available in India. I hope it will set an example for similar efforts worldwide.

Urban administrators must use technology to provide better amenities to our people. Since cities are growth engines and time is money, people should not have to waste productive time in accessing basic amenities. Government to citizen services should be available online with minimal human interface. In the past decade, India has taken many novel steps in this direction. As people increasingly depend on the internet for getting their services, entire cities will need to be Wi-Fi enabled.

As migration into cities grow, housing for all becomes a critical issue. It is imperative for city administrators to evolve sustainable housing policies which will prevent the creation of new slums. Private partnership should be made an integral part of such policies. Creation of satellite townships is another way of addressing this issue. Several state governments have adopted innovative approaches in creating housing for the poor and there is need for cross-learning from each other.

Safety is a major concern for city Governments across the world and a sine-qua-non of smart cities. As urban populations rise, public safety is bound to become a major concern. City administrators have to leverage new technology to ensure maximum public safety. A city is as safe as its people want it to be.

Public support and participation is critical for effective administration of law and order.

Friends,

Ladies and Gentlemen, the Government of India proposes to launch a new Urban Development Mission to support states by handholding them in building infrastructure and services in step with the rapid pace of urbanization. A new mission mode program is being designed to take up these activities for 500 cities of the Nation. Private sector participation by way of PPP (Public Private Partnerships) methodology will be encouraged. The Government’s focus will also be to support capacity building programs for our elected as well as officials working in Urban Sector.

Another initiative of the Government is to develop 100 Smart cities. The smart city approach will merge urban Planning, governance, ecology, environment, infrastructure and information technology to ensure that benefits of technology reach every neighbourhood and improves the quality of lives of citizens. 

Finally, the Government proposes to launch HRIDAY or Heritage City Development & Augmentation Yojna. Under this programme sustainable development of heritage centres will be taken up bringing together urban planning, economic growth and heritage conservation in an inclusive and integrated manner with focus on livelihoods, skills, cleanliness, security, accessibility and service delivery. 

Country’s first ever Mental Health Policy unveiled

Country’s first ever Mental Health Policy unveiled
Society needs to change perception on mental illness: Dr Harsh Vardhan
Dr Harsh Vardhan, Union Health Minister, has said that universal access to mental health care is a specific goal of the government. It would find substantial articulation in the evolving National Health Policy and National Health Assurance Mission (NHAM), he said.

“I visited the famous Institute of Mental Health and Hospital in Agra this week in preparation for the launch of the National Mental Health Policy. I have promised it fresh funds for modernisation and expansion. Similar funds will be given to all hospitals in the country to enable them to open departments for treating patients in need of psychological and psychiatric healthcare,” the Minister said today after launching India’s first Mental Health Policy.

Significantly, the Mental Health Policy was launched on the first ever National Mental Health Day organised by the government.

The Policy’s objective is to provide universal access to mental health care by enhancing understanding of mental health and strengthening leadership in the mental health sector at all levels. It will have a pro-poor orientation because only the creamy layer of society presently has access to mental healthcare in India today, the Health Minister stated.

Dr Harsh Vardhan said that the Policy is backed up by the “Mental Health Action Plan 365”. It clearly spells out the specific roles to be played by the Central government, the state governments, local bodies and civil society organisations. He also released two booklets published by the Directorate General of Health Services: “A Training Module of Essential Psychiatry in General Practice” and “A Guide to Psychiatry in General Practice”.

“We will move the Mental Health Bill in Parliament because the earlier effort made in 1987 ran aground due to a number of defects. This time a policy group worked dedicatedly to develop its recommendations. I thank them for recognising that the vast majority of the mentally ill people in India live in the villages and there is literally no care available for them,” the Minister said.

Dr Harsh Vardhan pointed out that earlier laws governing the mentally ill, the Indian Lunatic Asylum Act, 1858, and Indian Lunacy Act, 1912, ignored the human rights aspect and were concerned only with custodial issues. After Independence it took 31 years for India to attempt the first enactment, which resulted another nine years later in the Mental Health Act, 1987. But due to many defects in this Act, it never came into force in any of the states and union territories.

Remarking on the significance of National Mental Health Day, Dr Harsh Vardhan said, “It is an occasion for raising people’s awareness on mental illnesses and removing the false perceptions attached to them. We want a nation that upholds the human rights of mental patients. Also, it will be an occasion to generate awareness against stigmatisation of people with mental illnesses and highlight the symptoms and remedial opportunities for those with depression, schizophrenia, bipolar syndrome, etc.”

World Health Organisation has predicted that about 20 percent of India’s population would suffer from some form of mental illness by 2020. The country has only about 3,500 psychiatrists. Therefore, the government is confronted with the problem of lowering this gap significantly over the next decade, the Health Minister noted. Dr Harsh Vardhan said, “The bi-directional relationship of mental ill health and poverty is evident in many reports, including the World Disability Report, 2010, that places persons with mental disabilities at the bottom of the pyramid. This alerts us to what could become a health crisis with damaging consequences for society.”

Therefore, Dr Harsh Vardhan personally oversaw the drafting of the Policy. He envisaged it as a robust response to the complex problem that affects multiple dimensions to life.

He said, “I made sure that it is embedded in a value system that upholds participatory and human rights. We have also taken care of the last mile in service provision.”

The Health Minister was joined by Ms. Nata Menabde, Country representative WHO; Shri Lov Verma, Union Health Secretary; Dr Jagdish Prasad, DGHS and other senior officers of the ministry, in launch of the country’s first Mental Health Policy. 

UK-India Financial Partnership (UIFP

Union Finance Minister Mr. Arun Jaitley and Chancellor of the Exchequer, U.K, Mr. George Osborne Launched the UK-India Financial Partnership (UIFP) here today; Partnership to Strengthen Links Between the Financial Services Industries of Both Countries
At the seventh UK-India Economic and Financial Dialogue held in Delhi on July 8, 2014, the Finance Minister Arun Jaitley and Chancellor of the Exchequer George Osborne welcomed the deepening of Financial Services links between the two countries and launched the UK-India Financial Partnership.

The Partnership will strengthen links between the Financial Services industries of both countries and deepen cooperation between London and Mumbai, two of the World’s leading Financial Centres. The Ministry of Finance, India and HM Treasury are now pleased to announce the industry leaders who will direct this partnership. Mr Uday Kotak, Executive Vice Chairman and Managing Director of Kotak Mahindra Bank, will represent the Indian Financial Services industry, and Sir Gerry Grimstone, Chairman of Standard Life and The City, UK; will represent the UK.

The Partnership will initially focus on the following work-streams: (i) Collaboration to develop the corporate bond market; (ii) Mutual sharing of expertise on banking regulation and capitalisation; (iii) Enhancing financial training and qualification; (iv) Financial inclusion and (v) Developing programme around the opportunities to improve cross border provision of financial and insurance services.

Both the industry leaders will convene working groups of professionals to examine key areas of common interest and will report the progress and make recommendations to the Minister of Finance, India and the Chancellor of the Exchequer, UK ahead of the next UK–India Economic and Financial Dialogue in 2015. 

S&T

ध्वनि : अत्याधुनिक निशानेबाजी प्रशिक्षण प्रणाली

  •   ‘वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद’ (CSIR : Council of Scientific and Industrial Research) से संबद्ध बंगलुरू स्थित राष्ट्रीय वांतरिक्ष प्रयोगशालाएं(NAL : National Aerospace Laboratories) ने एक अत्याधुनिक निशानेबाजी प्रशिक्षण प्रणाली(Marksmanship Training System) का विकास किया है।
  • इस प्रणाली को ‘ध्वनि’ (DHVANI : Detection and Hit Visualization using Acoustic N-wave Identification) नाम दिया गया है।
  • इस प्रणाली की मदद से ‘गोली’ (Bullet) के संघात के स्थान का पूर्ण परिशुद्धता के साथ पता लगाकर निशानेबाजी कौशल में निपुणता हासिल की जा सकती है।
  • इस प्रणाली की खास बात यह है कि इससे निशानेबाजी के परिणामों से संबंधित सारी सूचनाएं ‘रियल टाइम’ (Real-time) में प्राप्त हो सकेंगी।
  • गोली दागे जाने के बाद इस प्रणाली द्वारा आधे मिलीसेकंड से भी कम समय में निशानेबाजी के परिणाम निशानेबाज के सम्मुख प्रस्तुत किए जा सकेंगे।
  • हाल ही में इस प्रणाली को मान्यता प्रदान कर इसे भारतीय थल सेना में तैनात करने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई।
  •  3 जुलाई, 2014 को सिकंदराबाद में इस प्रणाली को भारतीय थल-सेना को सौंप दिया गया।

  केपलर- 10सी की खोज

  •   2 जून, 2014 को अमेरिका स्थित हार्वर्ड-स्मिथसोनियन सेंटर फॉर एस्ट्रोफिजिक्स के खगोलविदों ने पृथ्वी ग्रह से 17 गुना बड़े ग्रह ‘केपलर-10 सी’ की खोज की घोषणा की।
  • नासा के केपलर स्पेस टेलीस्कोप के माध्यम से इस ग्रह संबंधी आंकड़े प्राप्त किए गए और केपलर-10 सी ग्रह का पता चला।
  •  यह ग्रह पृथ्वी से 17 गुना बड़ा और वजन में दुगुना है।
  • यह ‘ड्रैको तारामंडल’ (Constellation Draco) में स्थित है।
  • केपलर-10 सी ग्रह की पृथ्वी से दूरी 560 प्रकाश वर्ष है। यह अपने सूर्य की परिक्रमा 45 दिनों में पूरा कर लेता है।
  • चट्टानी बहुलता वाला केपलर-10 सी ग्रह 11 बिलियन वर्ष पुराना है।

 पेपर : भावनाओं को पढ़ने में सक्षम रोबोट

  •  सॉफ्टबैंक नामक जापानी कंपनी ने 5 जून, 2014 को एक ऐसे रोबोट का प्रदर्शन किया जो कंपनी के अनुसार पहला ऐसा रोबोट है जो मानवीय भावनाओं को समझ कर मनुष्य के साथ भावनात्मक स्तर पर अंतःक्रिया कर सकता है।
  • कंपनी द्वारा इस 4 फुट लंबे और 62 पाउंड वजन वाले ह्यूमनायड रोबोट का नाम पेपर (Pepper) रखा गया है।
  • इस रोबोट में चेहरा पहचानने की तकनीक के साथ ही कई कैमरे, ऑडियो रिकॉर्डर और सेंसर लगे हैं जिनकी सहायता से यह पहले से तय प्रोग्राम के आधार पर काम करने वाले अन्य रोबोटों की बजाय समय के साथ-साथ व्यवहार करने के तरीकों को सीखता है।
  • जनवरी, 2015 से जापान में इस रोबोट की बिक्री की कंपनी की योजना है और इसका संभावित मूल्य लगभग 1,900 डॉलर है।
  • उल्लेखनीय है कि मानव के समान दिखने वाले रोबोटों को ह्यूमनायड (Humanoid) कहते हैं।

SODएंजाइम

  •  वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) के पालमपुर स्थित हिमालय जैवसंपदा संस्थान (IHBT : Institute of Himalyan Bioresource Technology) द्वारासुपरऑक्साइड डिस्म्यूटेज़ (SOD : Super Oxide Dismutase) नामक एक ऐसे एंजाइम की खोज की गई है जो उम्र वृद्धि के प्रभाव को प्रदर्शित होने से रोकने वाली (Anti-aging) टीम विकसित करने हेतु प्रयुक्त हो सकता है।
  • इसके अलावा इस एंजाइम को खाद्य उद्योग में फलों और सब्जियों के भंडारण और उपयोग होने तक की अवधि (Shelf Life) को बढ़ाने हेतु भी प्रयोग किया जा सकता है।
  • आईएचबीटी द्वारा इस अद्वितीय एंजाइम की खोज पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में लगभग 10,000 फुट की ऊंचाई पर किए गए एक सर्वेक्षण में की गई है और इसे बर्फीले क्षेत्र में उगने वाले पोटेंटिला स्ट्रोसांगुनिया (Potentila strosangunia) नामक पौधे से प्राप्त किया गया है।
  • इस एसओडी की विशेषता इसका स्थायित्व और शून्य से नीचे से लेकर 40oC तापमान तक कार्य करने में सक्षम होना है।
  • इसके उच्च एंटीऑक्सिडेंट वाले गुणों और बहुविध प्रयोग के कारण विश्व बाज़ार में इसकी भारी मांग और ऊंचा मूल्य है।
  • आईएचबीटी द्वारा एसओडी एंजाइम के उत्पादन हेतु तकनीकी हस्तांतरण से संबंधित एक एमओयूकोलकाता की फाइटो बायोटेक कंपनी के साथ मई, 2014 में हस्ताक्षरित किया गया।

 जीवन के 28वें रासायनिक तत्व की खोज

  •  5 जून, 2014 को सेल जर्नल (Cell Journal) में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार वांडरबिल्ट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने सभी जीवों में ऊतकों के विकास में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले28वें रासायनिक तत्व की खोज की।
  • यह 28वां रासायनिक तत्व ब्रोमीन(Bromine) है। इसके पहले 27 रासायनिक तत्वों को ही मानव जीवन के लिए अपरिहार्य माना गया था।
  • शोधकर्ताओं के अनुसार ब्रह्मांड में प्राकृतिक रूप में पाए जाने वाले 92 रासायनिक तत्वों में से एक ब्रोमीन जीवन के लिए अनिवार्य है।
  • यह तत्व समुद्री जीवों से लेकर मनुष्य तक, सभी में ऊतकों के विकास के लिए आवश्यक है।
  • उल्लेखनीय है कि इस खोज से किडनी से जुड़ी बीमारियों के इलाज में मदद मिलने की उम्मीद है।
  • खोजकर्ताओं के समूह में प्रोफेसर बिली हडसन, डॉ. मेककॉल के अतिरिक्त एक भारतीय वैज्ञानिक गौतम भावे भी शामिल थे।
  • शोधकर्ताओं के परीक्षण में देखा गया कि यदि मक्खियों में से ब्रोमीन को निकाल लिया जाए तो वे मर जाती हैं और यदि उन्हें तुरंत वापस ब्रोमीन से युक्त किया जाए तो वह जी उठती हैं।
  • प्रमुख शोधकर्ता डॉ. मेककॉल के अनुसार ब्रोमीन उन मरीजों के लिए वरदान है जो डायलिसिस या पूरी तरह टीपीएन (Total Parenteral Nutrition) आहार पर ही रहते हैं।

इंडआर्क : अधस्तलीय सामुद्रिक मूर्ड वेधशाला

  • 23 जुलाई, 2014 को भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केंद्र – राष्ट्रीय अंटार्कटिक एवं समुद्री अनुसंधान केंद्र (CSSO-NCAOR) और (INCOIS)राष्ट्रीय समुद्र प्रौद्योगिकी संस्थान (ESSO-NIOT) के वैज्ञानिकों की एक टीम द्वारा इंडआर्क (IndARC) नाम की भारत की पहली मल्टी-सेंसर वाली लंगर से बंधी(Moored) अधस्तलीय (Subsurface) वेधशाला को आर्कटिक क्षेत्र में सफलतापूर्वक स्थापित किया गया।
  • इंडआर्क की स्थापना आर्कटिक के कोंग्स्फ्योर्डेन (Kongsfjorden) नामक फ्योर्ड (Fjord) में की गई है जो नार्वे और उत्तरी ध्रुव के लगभग बीच में स्थित है।
  • इस वेधशाला को नार्वेजियन पोलर इंस्टीट्यूट के पोत आर.वी. लान्स के माध्यम से स्थापित किया गया और यह उत्तरी ध्रुव से लगभग 1100 किमी. की दूरी पर 192 मीटर की गहराई पर स्थापित की गई है।
  • इस वेधशाला में जलस्तंभ की गहराई के अनुसार अत्याधुनिक समुद्र वैज्ञानिक सेंसर लगे हैं जो समुद्री जल के तापमान, लवणता, धारा और फ्योर्ड के अन्य महत्त्वपूर्ण मानदंडों के वास्तविक आंकड़े उपलब्ध कराते हैं।

कैप्सिस्प्रे

  • रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन(DRDO) की तेज़पुर (असम) स्थित रक्षा अनुसंधान प्रयोगशाला (DRL) द्वारा कैप्सिस्प्रे (Capsispray) नामक एक मिर्च युक्त स्प्रे का विकास किया गया है।
  • यह व्यक्तिगत सुरक्षा और आत्मरक्षा हेतु तैयार किया गया मिर्च स्प्रे है जो घातक (Lethal) नहीं है और पर्यावरण-अनुकूल भी है।
  • कैप्सिस्प्रे में प्रयुक्त रसायन ओलियोरेसिन कैप्सिकम (Oleoresin Capsicum) असम और उत्तर-पूर्व में उगायी जाने वाली मिर्च की विश्व की सर्वाधिक तीखी प्रजाति भूत जोलोकिया (Capsicum Assamicum) से निकाला गया है।

मानव विकास रिपोर्ट-2014

 विकास की ओर तेजी से आगे बढ़ रही दुनिया में राष्ट्रों के मानव संसाधन उनकी रीढ़ हैं। ऐसे में प्रत्येक राष्ट्र अपने मानव संसाधन के संपोषणीय एवं सृजनात्मक विकास के लिए प्रयासरत रहता है लेकिन प्रायः यह देखा जाता है कि राष्ट्र विकास का एकआयामी दृष्टिकोण अपनाते हुए केवल भौतिक एवं आर्थिक विकास पर जोर देते हैं, विकास के अन्य पहलू प्रायः पीछे छूट जाते हैं। विकास के अन्य पहलुओं पर विश्व के राष्ट्रों का ध्यान आकर्षित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम(UNDP-United Nations Development Programme) द्वारा वर्ष 1990 से लगातार वार्षिक आधार पर मानव विकास रिपोर्ट(HDR-Human Development Report) का प्रकाशन किया जाता है जिसमें विभिन्न राष्ट्रों द्वारा विकास के विभिन्न मानकों के सापेक्ष किए गए प्रयासों का एक वैश्विक विश्लेषण प्रस्तुत किया जाता है। UNDP का यह मानना है कि मानवीय विकास का वास्तविक आकलन प्रायः सकल घरेलू उत्पाद(GDP) या प्रति व्यक्ति आय(PCI) जैसे पारंपरिक मापकों से नहीं हो पाता इसलिए UNDP  द्वारा मानव विकास के आधारभूत पहलुओं जैसे-स्वास्थ्य, शिक्षा, आय आदि के सूचकांकों के औसत के द्वारा विभिन्न देशों का मानव विकास सूचकांक(HDI-Human Development Index) प्राप्त किया जाता है जिसे मानव विकास रिपोर्ट शीर्षक के तहत प्रकाशित किया जाता है। मानव विकास सूचकांक की अवधारणा का विकास पाकिस्तानी अर्थशास्त्री महबूब उल हक तथा नोबेल पुरस्कार विजेता भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन ने किया था। मानव विकास रिपोर्ट के पहले संस्करण का प्रकाशन वर्ष 1990 में इन्हीं दोनों अर्थशास्त्रियों की मदद से किया गया था।
  •  ‘संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम’ द्वारा 24 जुलाई, 2014 को जापान की राजधानी ‘टोक्यो’ में ‘मानव विकास रिपोर्ट’, 2014 जारी की गई।
  • ध्यातव्य है कि HDR संपादकीय रूप से UNDP से स्वतंत्र प्रकाशन है।
  • वर्ष 2007 तथा 2008 की ‘मानव विकास रिपोर्ट’ को संयुक्त रूप से प्रकाशित किया गया था तथा वर्ष 2012 में ‘मानव विकास रिपोर्ट’ का प्रकाशन नहीं किया गया था।
  •  वर्ष 2010 से HDR में मानव विकास को मापने के संदर्भ में नवीन प्रक्रिया अपनाई गई थी तथा व्यापक परिवर्तन किए गए थे।
  • प्रथमतः, साक्षरता और आय पर इनके संकेतकों को नया रूप देते हुए ‘सकल नामांकन दर’ एवं ‘वयस्क साक्षरता दर’ को क्रमशः ‘स्कूल अवधि के अनुमानित वर्ष’ (Expected Years of Schooling) एवं ‘स्कूल अवधि के औसत वर्ष’(Mean Years of Schooling) से प्रतिस्थापित किया गया तथा ‘सकल घरेलू उत्पाद’(GDP) को ‘सकल राष्ट्रीय आय’(GNI) से प्रतिस्थापित किया गया जिसमें अंतर्राष्ट्रीय आय प्रवाहों को भी शामिल किया गया।
मानव विकास रिपोर्ट के विषय
वर्ष 1990 :मानव विकास की अवधारणा एवं मापन (Concept and Measurement of Human Development)।
वर्ष 1995 : लिंग एवं मानव विकास (Gender and Human Development)।
वर्ष 1999 :मानवीय चेहरे के साथ भूमंडलीकरण (Globalisation with Human Face)।
वर्ष 2000 : मानवाधिकार एवं मानव विकास (Human Rights and Human Development)।
वर्ष 2003 : सहस्राब्दि विकास लक्ष्य : मानव निर्धनता की समाप्ति हेतु देशों के मध्य समझौता (Millennium Development Goals : A Compact Among Nations to End Human Poverty)।
वर्ष 2010 : राष्ट्रों का वास्तविक धन : मानव विकास के मार्ग (The Real Wealth of Nations : Pathways to Human Development)।
वर्ष 2013 :     दक्षिण का उदय : विविधतापूर्ण विश्व में मानव प्रगति (The Rise of the South : Human Progress in a Diverse World)।
  • द्वितीयतः HDR-2010 में तीन नए पैमाने भी प्रस्तुत किए गए थे-
         (i)  ‘बहुआयामी निर्धनता सूचकांक’(The Multidimensional Poverty Index)
        (ii)‘लैंगिक असमानता सूचकांक’(The Gender Inequality Index)
        (iii)    ‘असमानता समायोजित मानव विकास सूचकांक’(The Inequality-adjusted Human Development Index)
  • नवीनतम मानव विकास रिपोर्ट-2014 में मानव विकास सूचकांक के साथ-साथ निम्नलिखित संकेतकों पर सूचकांक (उपर्युक्त तीन पैमानों को शामिल करते हुए) जारी किया गया है।
  • ‘लैंगिक विकास सूचकांक’ (Gender Development Index)
  • ‘स्वास्थ्य : शिशु एवं युवा’ (Health : Children and Youth)
  • ‘वयस्क स्वास्थ्य एवं स्वास्थ्य व्यय’ (Adult Health and Health Expenditure)
  • ‘शिक्षा’ (Education)
  • ‘संसाधनों का आवंटन एवं नियंत्रण’ (Com-mand Over and Allocation of Resources)
  • ‘सामाजिक सामर्थ्य’ (Social Competencies)
  • ‘व्यक्तिगत असुरक्षा’ (Personal Insecurity)
  • ‘अंतर्राष्ट्रीय समन्वय’ (International Integration)
  • Ü’पर्यावरण’ (Environment)
  • ‘जनसंख्या प्रवृत्ति’ (Population Trends)
  • ‘पूरक संकेतक : सुख का अनुभव’ (Supplementary Indicators : Perceptions of Well-being).

HDR-2014 के प्रमुख बिंदु

  •   HDR-2014 का शीर्षक है-‘‘सतत मानव प्रगति : सुभेद्यता का न्यूनीकरण और लचीलेपन का निर्माण’’(Sustaining Human Progress : Reducing Vulnerabilities and Building Resilience)।
  •   मानव विकास रिपोर्ट-2014 में वैश्विक मानव विकास की प्रवृत्ति में सकारात्मक बदलावों को चिह्नित किया गया है तथा रिपोर्ट के अनुसार, विश्व लगातार प्रगति कर रहा है फिर भी प्राकृतिक व मानवीय प्रेरक आपदाओं व संकटों के चलते लोग मर रहे हैं तथा लोगों की आजीविका खत्म हो रही है।
मानव विकास सूचकांक की नई प्रविधि
वर्ष 2009 तक मानव विकास सूचकांक (HDI) की गणना में तीन आयामों क्रमशः जन्म के समय जीवन प्रत्याशा, सकल नामांकन अनुपात एवं प्रौढ़ साक्षरता दर तथा प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद (PPP आधारित) के माध्यम से स्वास्थ्य एवं दीर्घजीविता, शैक्षणिक स्तर तथा जीवन निर्वाह स्तर का मापन किया जाता है। वर्ष 2010 से मानव विकास रिपोर्ट हेतु UNDP द्वारा HDI की गणना के लिए नई प्रविधि का प्रयोग किया जा रहा है जिसके अंतर्गत तीन संकेतक शामिल हैं :
  1. जीवन प्रत्याशा सूचकांक (LEI)- स्वास्थ्य एवं दीर्घजीविता के मापन हेतु पूर्ववत जन्म के समय जीवन प्रत्याशा को रखा गया है।
  2. शिक्षा सूचकांक (EI) – यह दो नए आंकड़ों पर आधारित है :
(i)  स्कूल अवधि के औसत वर्ष (MYS : Mean Years of Schooling)- 25 वर्षीय वयस्क द्वारा स्कूल में बिताए                गए वर्ष तथा
(ii) स्कूल अवधि के अनुमानित वर्ष (EYS – Expected Years of Schooling)  – 5 वर्षीय बालक  द्वारा अपने                 जीवन में स्कूल में बिताए जाने वाले वर्ष।
  1. आय सूचकांक (II- Income Index)- जीवन निर्वाह के आकलन के लिए प्रति व्यक्ति GDP (PPP आधारित) को प्रति व्यक्ति PPP आधारित सकल राष्ट्रीय आय (GNI) से प्रतिस्थापित किया गया है।
नई प्रविधि के तहत UNDP ने उपर्युक्त तीनों सूचकांकों के आयामों के लिए उच्चतम एवं निम्नतम मूल्य निर्धारित किए हैं जो कि इस प्रकार हैं-
(i)जीवन प्रत्याशा -उच्चतम 83.6 वर्ष एवं न्यूनतम 20.0 वर्ष।
(ii)स्कूल अवधि के औसत वर्ष -उच्चतम 13.3 एवं न्यूनतम शून्य।
(iii)स्कूल अवधि के अनुमानित वर्ष – उच्चतम 18 एवं न्यूनतम शून्य।
(iv)प्रति व्यक्ति GNI (PPP$) - उच्चतम 107.721 डॉलर एवं निम्नतम 100 डॉलर।
HDI के उपर्युक्त घटकों के सूचकांक निर्माण हेतु निम्न सूत्र प्रयुक्त होता है-
91augsept14
HDI, तीनों सूचकांकों (LEI, EI, II) का ज्यामितीय माध्य होता है।
  • वर्ष 2014 की HDR में 187 देशों को वर्ष 2013 में उनके ‘मानव विकास सूचकांक’(HDI) की स्थिति के आधार पर रैंकिंग प्रदान की गई है। वर्ष 2013 की HDR में भी 187 देशों को रैंकिंग प्रदान की गई थी।
  • HDR-2014 में 0.944 मानव विकास सूचकांक (HDI) मूल्य के साथ नॉर्वे मानव विकास रैंकिंग में प्रथम स्थान पर है जबकि द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमशः ऑस्ट्रेलिया (HDI मूल्य-0.933) एवंस्विट्जरलैंड (HDI मूल्य-0.917) को प्राप्त हुआ है।
  • शीर्ष 10 में स्थान प्राप्त करने वाले अन्य देश क्रमशः (रैंक 4 से 10) हैं-नीदरलैंड्स, संयुक्त राज्य अमेरिका, जर्मनी, न्यूजीलैंड, कनाडा, सिंगापुर, डेनमार्क।
148augsept14
149augsept14
  •  इस वर्ष मानव विकास रैंकिंग में सबसे निचले स्थान (187वें) पर नाइजर है जिसका मानव विकास सूचकांक (HDI) मूल्य मात्र 0.337 है।
  •  इस सूची में निचले स्थान के सभी दस देश उप-सहारा अफ्रीका क्षेत्र के हैं।
  • इस सूची में निचले क्रम के दस देश क्रमशः हैं-नाइजर (187वां स्थान), कांगो प्रजातांत्रिक गणराज्य (186वां स्थान), मध्य अफ्रीकी गणराज्य (185वां स्थान), चाड (184वां स्थान), सियरा लियोन (183वां स्थान), इरीट्रिया (182वां स्थान), बुर्किना फासो (181वां स्थान), बुरुंडी (180वां स्थान), गिनी (179वां स्थान) एवं मोजाम्बिक (178वां स्थान)।
  •  मानव विकास रिपोर्ट-2014 में शामिल 187 देशों को उनके HDI मूल्य के आधार पर निम्नलिखित चार भागों में विभाजित किया गया है-
  • (i)  0.808 और उससे अधिक – अत्यधिक उच्च मानव विकास वाले देश।
  • (ii)0.700 से 0.790 तक – उच्च मानव विकास वाले देश।
  • (iii)          0.556 से 0.698 तक – मध्यम मानव विकास वाले देश।
  • (iv)          0.540 से कम – निम्न मानव विकास वाले देश।
  • HDR-2014 के मानव विकास सूचकांक (HDI) की रैंकिंग तालिका में 1 से 49 äम संख्या तक के देश ‘अत्यधिक उच्च मानव विकास श्रेणी’ में, 50 से 102 äम संख्या तक के देश ‘उच्च मानव विकास की श्रेणी’ में, 103 से 144 äम संख्या तक के देश ‘मध्यम मानव विकास श्रेणी’ में तथा 145 से 187 äम संख्या तक के देश ‘निम्न मानव विकास श्रेणी’ में हैं।
  • HDR-2014 में भारत 0.586 HDI मूल्य के साथ 187 देशों में 135वें स्थान पर है अर्थात यह ‘मध्यम मानव विकास’ वाले देशों की श्रेणी में वर्गीकृत है।
  • उल्लेखनीय है कि HDR-2010 में 169 देशों में से भारत का स्थान 119वां तथा HDR-2011 में 187 देशों में से भारत का स्थान 134वां था।
  • भारत का HDI मूल्य (नए संकेतकों के तहत) वर्ष 1980 में 0.369 था जो वर्ष 2000 में बढ़कर 0.483, वर्ष 2010 में 0.570 तथा वर्ष 2011 में 0.581 हो गया था।
  • भारत के पड़ोसी देशों में श्रीलंका (0.750 HDI मूल्य के साथ 73वां स्थान), चीन (0.719 HDI मूल्य के साथ 91वां स्थान) तथा मालदीव (0.698 HDI मूल्य के साथ 103वां स्थान) की स्थिति भारत से बेहतर है।
  • भूटान (0.584 HDI मूल्य के साथ 136वां स्थान), बांग्लादेश (0.558 HDI मूल्य के साथ 142वां स्थान), नेपाल (0.540 HDI मूल्य के साथ 145वां स्थान), पाकिस्तान (0.537 HDI मूल्य के साथ 146वां स्थान), म्यांमार (0.524 HDI मूल्य के साथ 150वां स्थान) तथा अफगानिस्तान (0.468 HDI मूल्य के साथ 169वां स्थान) की स्थिति इस संदर्भ में भारत से पीछे है।
151aaugsept14
  • विश्व के अन्य प्रमुख देशों में यूनाइटेड किंगडम (0.892 HDI मूल्य के साथ 14वां स्थान), रूस (0.778 HDI मूल्य के साथ 57वां स्थान), ब्राजील (0.744 HDI मूल्य के साथ 79वां स्थान) तथा दक्षिण अफ्रीका (0.658 HDI मूल्य के साथ 118वां स्थान) की स्थिति भारत से बेहतर है।
  • क्षेत्रीय रूप से उच्चतम मानव विकास सूचकांक (HDI) मूल्य लैटिन अमेरिका तथा कैरिबियन देशों का 0.740 है तथा सबसे कम क्षेत्रीय HDI मूल्य उप-सहारा अफ्रीका का 0.502 है।
  • यूरोप एवं मध्य एशिया का HDI मूल्य 0.738 है।
  • दक्षिण एशिया का HDI मूल्य 0.588 है।
  • अरब राष्ट्रों, यूरोप व मध्य एशिया में प्रति व्यक्ति ‘सकल राष्ट्रीय आय’(GNI) में गिरावट दर्ज हुई है।
  •  HDR-2014 के अनुसार, वर्ष 1980 से 1990 के मध्य भारत का मानव विकास सूचकांक (HDI) मूल्य 1.58 प्रतिशत वार्षिक की दर से बढ़ा जबकि 1990 से 2000 की अवधि में यह वृद्धि दर 1.15 प्रतिशत तथा 2000 से 2013 की अवधि में यह वृद्धि दर 1.49 प्रतिशत थी।
  •  HDR-2014 के अनुसार, भारत संबंधी अन्य प्रमुख तथ्य इस प्रकार हैं-
  • भारत में जीडीपी के प्रतिशत के रूप में स्वास्थ्य पर सार्वजनिक व्यय मात्र 3.9 प्रतिशत (2011 में) है।
  • भारत में 5 वर्ष से कम आयु की बाल मृत्यु दर (प्रति 1000 जीवित जन्मों पर) 56 (वर्ष 2012 में) है।
  • जन्म पर जीवन प्रत्याशा 66.4 वर्ष है।
  • शिक्षा पर सार्वजनिक व्यय जीडीपी का मात्र 3.3 प्रतिशत (2005-2012 की अवधि में) है।
  • मातृत्व मृत्यु दर (प्रति 1 लाख जीवित जनसंख्या पर) 200 (वर्ष 2010 में) है।
  • संसद में महिलाओं का प्रतिनिधित्व 10.9 प्रतिशत (वर्ष 2013 में) है।
  • बहुआयामी निर्धनता सूचकांक 0.282 है तथा बहुआयामी निर्धनता प्रतिशत 55.3 है। वर्ष 2010 में बहुआयामी निर्धनता प्रतिशत 53.7 था।
  • ‘सकल प्रजनन दर’ (TFR-Total Fertility Rate) 2.5 प्रतिशत (2010 से 2015 के मध्य) है।
151augsept14


बहुआयामी निर्धनता सूचकांक(MPI)

UNDP के अनुसार, केवल व्यक्ति की आय के मापन से उसकी निर्धनता का समग्र अनुमान नहीं लगाया जा सकता है। निर्धनता के समग्र मापन के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य एवं जीवन-स्तर के अन्य पहलुओं का मापन भी आवश्यक है। इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए मानव विकास रिपोर्ट में वर्ष 1997 से प्रयुक्त HPI (Human Poverty Index) के स्थान पर वर्ष 2010 से ‘बहुआयामी निर्धनता सूचकांक’(MPI-Multidimensional Poverty Index) प्रस्तुत किया गया। UNDP के सहयोग से ‘ऑक्सफोर्ड निर्धनता एवं मानव विकास पहल’(OPHI) द्वारा विकसित यह सूचकांक HDI के तीनों आयामों (शिक्षा, स्वास्थ्य, जीवन-यापन स्तर) के विभिन्न पहलुओं के संदर्भ में 10 वंचनों पर ध्यान केंद्रित करता है। यह 10 वंचन इस प्रकार हैं-
  •   शिक्षा संबंधी (प्रत्येक संकेतक का भार 1/6)
       (i)स्कूल अवधि के वर्ष-वंचन, यदि परिवार के किसी भी सदस्य ने 5 वर्ष की स्कूली शिक्षा पूरी नहीं की है।
      (ii)बाल नामांकन – वंचन, यदि कोई स्कूल-आयु का छात्र कक्षा 1 से 8 तक स्कूल नहीं जा रहा है।
  •   स्वास्थ्य (प्रत्येक संकेतक का भार 1/6)
         (iii)          बाल मृत्यु- वंचन, यदि परिवार में किसी बच्चे की मृत्यु होती है।
         (iv)          पोषण – वंचन, यदि कोई वयस्क या बच्चा कुपोषित है।
  •   जीवन-यापन स्तर (प्रत्येक संकेतक का भार 1/18)
         (v)विद्युत – वंचन, यदि परिवार को विद्युत उपलब्ध नहीं है।
         (vi)          सफाई व्यवस्था – वंचन, यदि उनके पास उचित शौचालय नहीं है या शौचालय साझे में है।
         (vii)पेयजल – वंचन, यदि परिवार की पहुंच स्वच्छ पेयजल तक नहीं है या स्वच्छ जल की प्राप्ति घर से 30 मिनट की पैदल दूरी से अधिक है।
       (viii)Òर्श – वंचन, यदि घर का फर्श धूलयुक्त, गोबर का अथवा कच्चा है।
       (ix)          भोजन हेतु ईंधन – वंचन, यदि वे लकड़ी, चारकोल या गोबर से खाना पकाते हैं।
       (x)परिसंपत्ति – वंचन, यदि परिवार के पास रेडियो, टीवी, टेलीफोन, बाइक या मोटरबाइक में से एक से अधिक वस्तु नहीं है औ कार या  ट्रक का स्वामी नहीं है।
  •   इन वंचन संकेतकों के आधार पर एक व्यक्ति को निर्धन माना जाएगा यदि वह इनमें से कम से कम 33.33 प्रतिशत भारित संकेतकों पर वंचित है। कोई व्यक्ति जितने अधिक संकेतकों के संदर्भ में वंचित होगा, उसकी ‘निर्धनता प्रबलता’(Intensity of Poverty) भी उतनी अधिक होगी।
  •   बहुआयामी निर्धनता सूचकांक की गणना निम्न प्रकार से की जाती है-
  • MPI = H × A
  • जहां, H = MPI निर्धन व्यक्तियों का प्रतिशत
  • A = निर्धनों में MPI निर्धनता की औसत प्रबलता।
  •   HDR-2014 के अनुसार, वर्ष 2005/2006 के लिए भारत का MPI मूल्य 0.282 है (वर्ष 2013-HDR में भारत का MPI मूल्य 0.283 था) तथा निर्धनता का प्रतिशत 55.3 है (वर्ष 2013 HDR में 53.7 था)।

असमानता समायोजित मानव विकास सूचकांक (IHDI)

  • ‘असमानता समायोजित मानव विकास सूचकांक’ (IHDI-Inequality adjusted HDI) का सर्वप्रथम प्रकाशन वर्ष 2010 HDR में किया गया था। यह असमान समाज में लोगों के विकास स्तर को मापता है। पूर्ण समान समाज की स्थिति में HDI और IHDI के मान बराबर होंगे जबकि स्वास्थ्य, शिक्षा एवं आय के विभिन्न आयामों में असमानता की स्थिति में समाज के निचले स्तर के व्यक्तियों का HDI औसत HDI से कम होगा। IHDI के HDI से कम होने की स्थिति में समाज में अधिक असमानता व्याप्त होगी। IHDI हेतु आय, शिक्षा एवं स्वास्थ्य संबंधी असमानताओं के मापन के लिए ब्रिटिश अर्थशास्त्री एंथनी बार्नेस एटकिंसन (Anthony Barnes Atkinson) द्वारा विकसित प्रविधि का प्रयोग किया जाता है। HDR-2014 में 145 देशों का IHDI प्रस्तुत किया गया है (जबकि HDR-2013 में केवल 132 देशों का IHDI प्रस्तुत किया गया था) जिसके प्रमुख बिंदु इस प्रकार हैं-
  •  असमानता समायोजित मानव विकास सूचकांक की रैंकिंग में प्रारंभिक पांच स्थान पर क्रमशः नॉर्वे, ऑस्ट्रेलिया, स्विट्जरलैंड, नीदरलैंड्स एवं संयुक्त राज्य अमेरिका हैं।
  • असमानता के कारण HDI में औसत कमी 22.9 प्रतिशत है अर्थात असमानता को समायोजित करने पर वैश्विक HDI 0.702 से गिरकर 0.541 रह जाता है, जो इसे ‘उच्च मानव विकास’ से ‘निम्न मानव विकास’ की श्रेणी में ला देता है।
  • भारत का IHDI मूल्य मात्र 0.418 है जो HDI की तुलना में 28.6 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता है। यह भारत को ‘मध्यम मानव विकास’ वाले देशों की श्रेणी से ‘निम्न मानव विकास’ वाले देशों की श्रेणी में ला देता है।
  •  असमानता के कारण HDI में आई औसत कमी विभिन्न देशों में 5.5 प्रतिशत (फिनलैंड) से लेकर 44.3 प्रतिशत (सियरा लियोन) तक विस्तृत है।

लैंगिक असमानता सूचकांक (GII)

  •  HDR-2010 में ‘लैंगिक असमानता सूचकांक’ (GII-Gender Inequality Index) भी प्रस्तुत किया गया था जो मानव विकास के विभिन्न आयामों के संदर्भ में महिलाओं और पुरुषों के बीच असमानता का मापन करता है। वर्ष 2014 में यह सूचकांक 152 देशों के लिए प्रस्तुत किया गया है (जबकि वर्ष 2013-HDR में यह 148 देशों के लिए प्रस्तुत किया गया था) जिसके प्रमुख बिंदु इस प्रकार हैं-
  •  सर्वाधिक लैंगिक समानता वाले देशों में सर्वोच्च स्थान स्लोवेनिया का है तथा उसके बाद क्रमशः स्विट्जरलैंड, जर्मनी, स्वीडन एवं डेनमार्क आते हैं।
  • मानव विकास के अधिक असमान वितरण वाले देशों में महिलाओं एवं पुरुषों के बीच असमानता भी अधिक है। ऐसे देशों में सर्वाधिक खराब स्थिति यमन (152वां स्थान), चाड (151वां स्थान), अफगानिस्तान (150वां स्थान), नाइजर (149वां स्थान) एवं माली (148वां स्थान) की है।
  • भारत का लैंगिक असमानता सूचकांक (GII) मूल्य 0.563 है तथा 152 देशों में भारत का 127वां स्थान है।

Featured post

UKPCS2012 FINAL RESULT SAMVEG IAS DEHRADUN

    Heartfelt congratulations to all my dear student .this was outstanding performance .this was possible due to ...