6 January 2018

very good material about kida jadi collected from various sources

very good material about kida jadi collected from various sources.
पहाड़ों में कीड़ा जड़ी की तूफ़ानी माँग
हिमालय के ऊंचाई वाले इलाकों में एक नायाब जड़ी मिलती है ‘यारशागुंबा’ जिसका उपयोग भारत में तो नहीं होता लेकिन चीन में इसका इस्तेमाल प्राकृतिक स्टीरॉयड की तरह किया जाता है.
What is Keeda Jadi?
Himalaya is the place of medical plants which cannot be found anywhere else. Their rarity and remarkable healing power makes them expensive in the global market. One such rich biological resource is Cordyceps Sinensis which is locally known as Keeda Jadi. It can cure a variety of ailments from such as fatigue and cancer and to cure impotency. It is also known as Caterpillar fungus (English) and Yartsa Gungu (Tibetan).
Keeda Jadi is basically a fungus which grows as a parasite on the larvae of a particular kind of caterpillar. The fungus evolves in the living larva, which kills and mummifies the larva and then develops as a stalk-like fruiting figure. Caterpillars take 5 years to grow underground in Alpine grass and shrub lands before finally pupating (from larva) and are attacked by the fungus while feeding on roots. It finally takes the shape of 5-15 centimeter columnar mushroom out of the forehead of the caterpillar. It is mostly found in Darchula in Mahakali zone in the Nepal and India. As per Indian government rules, locals are allowed to gather Keeda Jadi, but not to trade it outside India.
यारसागंबू एक तरह का फफूंद है, जो सेक्स पावर बढ़ाने में इस्तेमाल किया जाता है। जंतु विज्ञानी इसे कारडिसेप्स साइनेंनसिक नाम से पुकारते हैं।
-तिब्बत में इसे जाड़े का कीड़ा भी कहा जाता है। फेफड़े की कार्य प्रणाली बेहतर करने के साथ ही शुक्राणु जनित रोगों के लिए भी यह फायदेमंद है।
-यह जड़ी 3200 से लेकर 4000 मीटर की ऊंचाई पर पाई जाती है। यह फंगस लारवा पर परजीवी के रूप में संक्त्रस्मण करता है। इसकी लंबाई सात से 10 सेंटीमीटर तक होती है।
-कीड़ा जड़ी में बिटामिन बी-12, मेनोटाल, कार्डिसेपिक अम्ल, इर्गोस्टाल के साथ-साथ 25 से 32 प्रतिशत तक कार्डोसेपिन, डीपाक्सीनोपिन भी होता है।
-यौन दुर्बलता दूर करने के साथ ही गठिया और वात रोग में भी यह कारगर है।
Market Value of Keeda Jadi:
In the global market, Keeda Jadi is worth Rs 18 lakh for a kilogram which is around 3500 and 4500 pieces of fungus. But in reality, the locals get only Rs 1 or 2 lakh for collecting and selling them. In India, every year families in some regions of rural Kumaon along with their children plod up in hills of Himalayas at the altitude of 3500 to 5000 meters to collect the Keeda Jadi. In India, it is found in Chamoli, Uttarakhand and hilly areas of Himachal Pradesh.
Their high value also leads to the conflict among villages and illegal trade as in India it is not legalized. This rare fungus is only found when summer sets in and snow (glacier) melts at higher altitudes of Kumaon region and exposes mummified caterpillars. People have started using uneven means to collect Keeda Jadi. Sometimes, forests are put on fire to melt the snow. Such unnatural practices are causing damage to the environment and precious species also. The government should take necessary steps to preserve these endangered caterpillar fungi. There are some incidents where police of Uttarakhand arrested the people carrying Herbal Viagra for trade purposes.
It has great demand in China where it is used for medical purposes since the 14th century. It is only found in the Himalayas and the areas of Tibetan Plateau. Bhutan government legalized its sale in 2001 and collects its revenue share from it. Because of overharvesting and over exploitation, it is one of the endangered species in China. It is in demand for its energy booster and aphrodisiac qualities. In the 1990s, some Chinese athletes gave credit of their success to Keeda Jadi which increased its demand in the Chinese market.
We all agree that we share the treasure nature has given us for medical purposes, but that does not justify the use of uneven means for any selfish motives. Situations like this also highlight the rural life of people of Uttarakhand who take up uneven means for their sustenance.
शक्ति बढ़ाने में इसकी करामाती क्षमता के कारण चीन में ये जड़ी खिलाड़ियों ख़ासकर एथलीटों को दी जाती है.
इस जड़ी की यह उपयोगिता देखकर पिथौरागढ़ और धारचूला के इलाक़ों में बड़े पैमाने पर स्थानीय लोग इसका दोहन और तस्करी कर रहे हैं क्योंकि चीन में इसकी मुँहमाँगी क़ीमत मिलती है.
यहाँ तक कि इसके संग्रह और व्यापार में शामिल लोगों में इसके लिए ख़ूनी संघर्ष होने की घटनाएं देखने में आई हैं और कुमाऊँ में हत्या के दो मामले भी दर्ज हो चुके हैं.
जब इसके अवैध कारोबार की ख़बर सरकार और वैज्ञानिकों के कानों में पड़ी तो सब जागे और इसकी खोज में निकल पड़े बर्फ से लदी चोटियों की तरफ.
कीड़ा-जड़ी
सामान्य तौर पर समझें तो ये एक तरह का जंगली मशरूम है जो एक ख़ास कीड़े की इल्लियों यानी कैटरपिलर्स को मारकर उसपर पनपता है.
इस जड़ी का वैज्ञानिक नाम है कॉर्डिसेप्स साइनेसिस और जिस कीड़े के कैटरपिलर्स पर ये उगता है उसका नाम है हैपिलस फैब्रिकस.
स्थानीय लोग इसे कीड़ा-जड़ी कहते हैं क्योंकि ये आधा कीड़ा है और आधा जड़ी है और चीन-तिब्बत में इसे यारशागुंबा कहा जाता है.
ये जड़ी 3500 मीटर की ऊंचाई वाले इलाकों में पाई जाती है जहां ट्रीलाइन ख़त्म हो जाती है यानी जहां के बाद पेड़ उगने बंद हो जाते हैं. मई से जुलाई में जब बर्फ पिघलती है तो इसके पनपने का चक्र शुरू जाता है.
देहरादून स्थित भारतीय वन अनुसंधान संस्थान, एफआरआई का एक दल हाल ही में इसका अध्ययन करके लौटा है. एफआरआई में फॉरेस्ट पैथोलजी विभाग के प्रमुख डॉ निर्मल सुधीर हर्ष बताते हैं, "ये जड़ी 3500 मीटर की ऊंचाई वाले इलाकों में पाई जाती है जहां ट्रीलाइन ख़त्म हो जाती है यानी जहां के बाद पेड़ उगने बंद हो जाते हैं. मई से जुलाई में जब बर्फ पिघलती है तो इसके पनपने का चक्र शुरू जाता है.”
इसकी तलाश करना आसान नहीं. एफआरआई की जिस टीम ने इसके लिए इन दुर्गम इलाक़ों की ख़ाक छानी उसके सदस्य रिसर्च एसोसिएट कुमार खनेजा ने अपना अनुभव बताया, “धारचूला से क़रीब 10 दिन की पैदल ट्रैकिंग करने के बाद बड़ी मुश्किल से हम वहाँ पहुँचे लेकिन स्थानीय लोगों ने वहाँ पहले से ही डेरा डाल रखा था.”
“इसे लाने के लिए उसे ही भेजा जाता है जिसकी निगाहें तेज़ हो क्योंकि ये नरम घास के बिल्कुल अंदर छुपा होता है और बड़ी कठिनाई से ही पहचाना जा सकता है.”
करामाती बूटी
ये करामाती जड़ी सुर्खियों में न आती, अगर इसकी तलाश को लेकर हाल के समय में मारामारी न मचती और ये सबसे पहले हुआ स्टुअटगार्ड विश्व चैंपियनशिप में 1500 मीटर, तीन हज़ार मीटर और दस हज़ार मीटर वर्ग में चीन की महिला एथलीटों के रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन के बाद.
उत्तराखंड की पहाड़िया
Image caption
करामाती बूटी उत्तराखंड के ऐसे ऊँचे इलाक़ों में ज़्यादा पाई जाती है
उनकी ट्रेनर मा जुनरेन ने पत्रकारों को बयान दिया कि उन्हें यारशागुंबा का नियमित रूप से सेवन कराया गया है.
बताया जाता है कि 3-4 साल पहले जहाँ ये फंगस चार लाख रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिकता था वहीं अब इसकी क़ीमत आठ से 10 लाख प्रति किलोग्राम हो गई है.
वनस्पतिशास्त्री डॉक्टर एएन शुक्ला कहते हैं, “इस फंगस में प्रोटीन, पेपटाइड्स, अमीनो एसिड, विटामिन बी-1, बी-2 और बी-12 जैसे पोषक तत्व बहुतायत में पाए जाते हैं. ये तत्काल रूप में ताक़त देते हैं और खिलाड़ियों का जो डोपिंग टेस्ट किया जाता है उसमें ये पकड़ा नहीं जाता.”
चीनी –तिब्बती परंपरागत चिकित्सा पद्धति में इसके और भी उपयोग हैं. देहरादून के एक बौद्ध मठ के पुजारी प्रेमा लामा कहते हैं, “फेफड़ों और किडनी के इलाज में इसे जीवन रक्षक दवा माना गया है.”
सूत्रों के अनुसार कीड़ा-जड़ी से अब यौन उत्तेजना बढ़ाने वाले टॉनिक भी तैयार किए जा रहे हैं जिनकी भारी मांग है.”
इन सब कारणों से इसकी अहमियत इतनी ज़्यादा है और गुपचुप कारोबार जारी है. उत्तराखंड के मुख्य वन संरक्षक एसएस रावत कहते हैं कि, “इसके कारोबार को वैध करने का प्रयास किया जा रहा है और वन विभाग ख़ुद इसका संग्रह करवाएगा लेकिन इसमें इतना पैसा शामिल है कि अवैध संग्रहण और तस्करी जारी है.”
दूसरी ओर वैज्ञानिकों और पर्यावरणविदों की चिंता ये है कि चाहे अवैध हो या वैध इसके अंधाधुंध दोहन से हिमालय की नाज़ुक जैव विविधता और पारिस्थितिकी का नुक़सान हो रहा है.

No comments:

Post a Comment

Featured post

UKPCS2012 FINAL RESULT SAMVEG IAS DEHRADUN

    Heartfelt congratulations to all my dear student .this was outstanding performance .this was possible due to ...