भारत विद्युत की संस्थापित और उत्पादन क्षमता
जुलाई, 2015 में भारत के ‘औद्योगिक उत्पादन
सूचकांक’ (आईआईपी) में शामिल मदों में ‘आठ मूलभूत उद्योगों का भार लगभग 38
प्रतिशत था। ये आठ मूलभूत उद्योग हैं-कोयला, क्रूड ऑयल, प्राकृतिक गैस,
रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात और विद्युत। इसमें विद्युत को सर्वाधिक
भार (10.32 प्रतिशत) प्रदान किया गया था।
भारत के आर्थिक विकास में विद्युत का
महत्त्वपूर्ण योगदान है। 31 जनवरी, 2015 तक भारत में विद्युत की सकल
संस्थापित क्षमता 258701.45 मेगावॉट थी। इसमें ताप विद्युत 180361.89
मेगावॉट, जल विद्युत 40867.43 मेगावॉट, नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत 31692.14
मेगावॉट और नाभिकीय विद्युत 5780 मेगावॉट शामिल हैं।
भारत में वर्ष 2014-15 में समग्र विद्युत
उत्पादन 1048.673 बिलियन यूनिट रहा जबकि वर्ष 2013-14 में समग्र विद्युत
उत्पादन 967.150 बिलियन यूनिट था। वर्ष 2014-15 में ताप विद्युत उत्पादन
में 10.83 प्रतिशत और नाभिकीय विद्युत उत्पादन में 5.47 प्रतिशत की वृद्धि
दर्ज की गई जबकि जल विद्युत उत्पादन में 4.16 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की
गई। वर्ष 2014-15 में विद्युत उत्पादन की समग्र वृद्धि दर 8.43 प्रतिशत
रही। वर्ष 2013-14 में विद्युत उत्पादन की वार्षिक वृद्धि 6.04 प्रतिशत थी।
No comments:
Post a Comment