अफसर बिटिया को सलामी ठोकेंगे इंस्पेक्टर पापा
सिविल सेवा परीक्षा में 215वां स्थान हासिल करने वाली दून की बेटी रचिता जुयाल आईपीएस बनेंगी। रचिता अब उत्तराखंड कैडर हासिल करना चाहती हैं। रचिता ने सेल्फ स्टडी के दम पर यह कामयाबी हासिल की है।
सिविल सेवा परीक्षा में 215वां स्थान हासिल करने वाली दून की बेटी रचिता जुयाल आईपीएस बनेंगी। रचिता अब उत्तराखंड कैडर हासिल करना चाहती हैं। रचिता ने सेल्फ स्टडी के दम पर यह कामयाबी हासिल की है।
वह अब प्रदेश में महिला सशक्तीकरण की अलख जगाना चाहती हैं। आईपीएस अफसर बनने के बाद रचिता को उत्तराखंड कैडर मिला तो उनके इंस्पेक्टर पिता उन्हें सेल्यूट करेंगे।
दून में मोथरोवाला रोड स्थित अमन विहार निवासी जुयाल परिवार के लिए शनिवार का दिन मंगलकारी साबित हुआ। बड़ी बेटी रचिता ने दूसरे प्रयास में ही सिविल सेवा परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की। रचिता के पिता बीबीडी जुयाल सीबीसीआईडी में इंस्पेक्टर हैं। बेटी को उत्तराखंड कैडर मिलने की सूरत में पिता उसे सेल्यूट करेंगे।बीबीडी जुयाल ने बताया कि उनकी अभी पांच साल की सर्विस बची है। इस बीच जब बेटी अफसर बनकर वर्दी में उनके सामने आएगी तो वे उसे सेल्यूट करेंगे। रचिता ने कारमन स्कूल से 12वीं तक की पढ़ाई की। इसके बाद इक्फाई यूनिवर्सिटी से बीबीए पास किया। इसके बाद से वह सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में जुट गई।
रचिता के नाना बीपी ढौंडियाल और दादा ईश्वरी दत्त जुयाल पुलिस अधिकारी रहे हैं। उनके चाचा जेपी जुयाल भी पुलिस में हैं। वह आईएएस बनना चाहती थी।
No comments:
Post a Comment