कैलिफॉर्निया
शहर की अटॉर्नी जनरल कमला हैरिस ने इतिहास रच दिया है। भारतीय मूल की कमला ने यूएस सीनेट इलेक्शन में जीत हासिल की है। ऐसा करने वाली वह पहली भारतीय-अमेरिकी बन गई हैं। 51 साल की हैरिस ने अपनी ही पार्टी की डेमोक्रेट लॉरेटा सांचेज को हराया।
शहर की अटॉर्नी जनरल कमला हैरिस ने इतिहास रच दिया है। भारतीय मूल की कमला ने यूएस सीनेट इलेक्शन में जीत हासिल की है। ऐसा करने वाली वह पहली भारतीय-अमेरिकी बन गई हैं। 51 साल की हैरिस ने अपनी ही पार्टी की डेमोक्रेट लॉरेटा सांचेज को हराया।
कमला यूएस सीनेट में चुनी गई 6वीं अश्वेत हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा यूएस सीनेट में चुने गए पांचवें अश्वेत सीनेटर थे। हैरिस बीते दो दशक से ज्यादा वक्त में ऊपरी सदन के लिए चुनी गईं पहली अश्वेत महिला हैं।
कमला हैरिस की मां श्यामला गोपालन साइंस की पढ़ाई के लिए चेन्नै से अमेरिका गई थीं। वहीं, कमला के पिता डॉनल्ड जमैका में पले-बढ़े। अपने देश के बड़े रिसर्च स्कॉलर में गिने जाने वाले डॉनल्ड ने इकनॉमिक्स की पढ़ाई की। कमला का जन्म ओकलैंड, कैलिफॉर्निया में हुआ था।
No comments:
Post a Comment