- ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल द्वारा 3 दिसंबर, 2014 को 20वां वार्षिक भ्रष्टाचार बोध सूचकांक (CPI-2014) जारी किया गया।
- इस सूचकांक में इस वर्ष कुल 175 देशों/टेरिटरीज को रैंकिंग प्रदान की गई है।
- यह सूचकांक 0 से 100 अंकों तक विस्तारित है जिसमें 0 का अर्थ है सर्वाधिक भ्रष्ट (Highly Corrupt) तथा 100 का अर्थ सर्वाधिक ईमानदार (Very Clean)।
- इस सूचकांक में इस वर्ष डेनमार्क (स्कोर-92) प्रथम स्थान पर है अर्थात ये सर्वाधिक ईमानदार देश के रूप में निर्दिष्ट है।
- इसके पश्चात न्यूजीलैंड (स्कोर-91), फिनलैंड (स्कोर-89), स्वीडन (स्कोर-87) तथा नार्वे (स्कोर-86) क्रमशः दूसरे, तीसरे, चौथे तथा पांचवे स्थान पर हैं।
- इस सूचकांक में सोमालिया एवं उत्तर कोरिया (प्रत्येक का स्कोर-8) संयुक्त रूप से अंतिम स्थान (174वें) पर हैं अर्थात ये सर्वाधिक भ्रष्ट देश हैं।
- सूडान (स्कोर-11), अफगानिस्तान (स्कोर-12), दक्षिण सूडान (स्कोर-15) तथा ईराक (स्कोर-16) क्रमशः 173वें, 172वें, 171वें तथा 170वें स्थान पर हैं।
- CPI-2014 में भारत (स्कोर-38) 85वें स्थान पर है।
- गत वर्ष (वर्ष 2013) में इस सूची में शामिल 177 देशों में से भारत 36 अंकों के साथ 94वें स्थान पर था।
- CPI-2014 में शामिल भारत के पड़ोसी देशों में भूटान 30वें (स्कोर-65), चीन 100वें (स्कोर-36), श्रीलंका 85वें (स्कोर-38), नेपाल 126वें (स्कोर-29), पाकिस्तान 126वें (स्कोर-29) तथा बांग्लादेश 145वें (स्कोर-25) स्थान पर है।
- ज्ञातव्य हो कि भ्रष्टाचार बोध सूचकांक (CPI) वर्ष 1995 से प्रतिवर्ष जारी किया जा रहा है।
- उल्लेखनीय है कि CPI-2014 में शामिल 175 देशों में दो-तिहाई से अधिक को 50 से कम स्कोर प्राप्त हुए हैं जो कि सार्वजनिक भ्रष्टाचार की व्यापकता को प्रदर्शित करता है।
- प्रथम बार भ्रष्टाचार बोध सूचकांक 1995 में जारी किया गया था।
Read,Write & Revise.Minimum reading & maximum learning
18 December 2014
भ्रष्टाचार बोध सूचकांक-2014
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Featured post
UKPCS2012 FINAL RESULT SAMVEG IAS DEHRADUN
Heartfelt congratulations to all my dear student .this was outstanding performance .this was possible due to ...
-
How the world’s largest solar park is shaping up in Karnataka Karnataka govt aims to generate by 2018-end around 2700 MW from the Pavag...
-
While the government’s demonetisation drive will likely negatively impact the economy in the short term, it could help over the longer ter...
-
Chief Minister of Gujarat inaugurates 18th National Conference on e-Governance The 18th National Conference on e-Governance was inaugurat...
-
India was ranked 131 in the 2016 Human Development Index (HDI) among the 188 countries. India scored 0.624 and was placed in medium human ...
-
Does good economics make for good politics in India? A Mint analysis of 18 major Indian states shows that governments which deliver bett...
-
We are expecting UTTARAKHAND PCS NOTIFICATION by JULY 2014.You can register yourself for pre& mains-cum -pre classes at samveg ias. Qua...
-
Twin Balancesheet Problem (TBS)- Three Stages economic survey perspective As of 31 December 2015, the total non-performing asset of s...
-
Cabinet approves Revised Cost Estimate-I of Koteshwar Hydro Electric Project in Uttarakhand The Cabinet Committee on Economic Affairs, c...
-
Leaders of the BRICS emerging market nations launched a $100-billion development bank and a currency reserve pool on Tuesday in their firs...
-
For the first time, India will allow nearly 15% of universities to offer online degrees allowing students and executives to learn anywhere...
No comments:
Post a Comment