3 April 2017

India’s Path to Green Fuels

India’s Path to Green Fuels

The increasing consumption of oil is directly linked to atmospheric pollution, and the health impact of the deteriorating ambient air quality linked to combustion of fuels is of serious concern in urban areas worldwide.

The Government of India has taken several policy measures and significant interventions to reduce vehicular emissions and improve fuel efficiency.  India has followed the regulatory pathway for fuel quality and vehicle emissions standards termed as Bharat Stage (BS). The transition has been in phases, considering the time and money that is required at the refinery end and in terms of vehicle production.

·      India’s fuel quality standards have been gradually tightened since the mid-1990s. The fuel upgradation programme took off with notification of vehicular emission norms for new vehicles in 1991.
·      The emission norms were revised in 1996. Low-lead gasoline was introduced in 1994 in the four metros, Delhi, Mumbai, Kolkata and Chennai.
·      On Feb 1, 2000, unleaded gasoline was mandated nationwide.
·      BS 2000 (Euro I equivalent, Bharat Stage I) vehicle emission norms were introduced for new vehicles from April 2000.
·      Bharat Stage II (Euro II equivalent) emission norms for new cars were introduced in Delhi from the year 2000 and extended to the other three metro cities in the year 2001.
·      The emission norms for CNG and LPG vehicles were notified in the year 2000 and 2001, respectively. BS-III was implemented in phases during 2005-2010.
·      The current BS-IV fuel with 50 ppm (parts per million) sulphur was introduced in the year 2010 and it was to cover the entire country by 1-4-2017.
·      In 2016, the Govt. of India decided to meet international best practices by leapfrogging directly from BS-IV to BS-VI norms by skipping BS-V altogether by 1st April, 2020.
·      As the technology for BS V is not very different, it was rightly decided to go straight to BS VI grade fuels from BS IV.
·      As part of its focus on clean energy, the Ministry of Petroleum & Natural Gas is actively promoting city gas distribution networks and connecting major cities with “green highways,” which will have vehicles running on CNG and LNG with adequate re-fuelling stations.
·      Lakhs of households are getting the benefits of piped natural gas (PNG) supplies.
·      27.5 lakh vehicles in the country are benefiting from availability of CNG.
·      So far, 80 cities / districts of 19 States/UTs have been covered for development of PNG/CNG network.

Record Capacity Addition of Wind Power of 5400MW in Last Fiscal

Record Capacity Addition of Wind Power of 5400MW in Last Fiscal


Ministry of New and Renewable Energy (MNRE) has set another record in the wind power capacity addition  by adding over 5400 MW in 2016-17 against the target of 4000 MW.  This years achievement surpassed the previous higher capacity addition of 3.423 MW achieved in the previous year.
The leading States in the wind power capacity addition during 2016-17 are Andhra Pradesh 2190 MW, followed by Gujarat 1275 MW and Karnataka 882 MW. In addition Madhya Pradesh, Rajasthan, Tamil Nadu, Maharashtra ,Telangana and Kerala have reported 357 MW, 288 MW, 262 MW, 118 MW , 23 MW and 8 MW wind power capacity addition respectively during 2016-17. These figures are tentative. 
During 2016-17 MNRE has taken various policy initiatives in the wind energy sector that includes Introduction of Bidding in Wind Energy Sector, Re -powering Policy, Draft Wind-Solar Hybrid Policy, New Guidelines for Development of Wind Power Projects, etc.

First in India: Chenani-Nashri tunnel in J-K to provide fresh air to commuters

First in India: Chenani-Nashri tunnel in J-K to provide fresh air to commuters

The Chenani-Nashri tunnel on the Jammu-Srinagar national highway, which Prime Minister Narendra Modi will dedicate to the nation on Sunday, is India’s first and the world’s sixth tunnel to have transverse ventilation system, providing fresh air to passengers.
“This tunnel is the India’s first and the world’s sixth road tunnel with a transverse ventilation system enabled by ABB drives and controlled by ABB software,” an official of the ABB said on the eve of inauguration of the 9-km-long tunnel.
ABB is a global leader in industrial technology and operates in approximately 100 countries, including India, according to its official website.
Location of the Chenani-Nashri tunnel. (PTI)
The official said ventilation systems, for such long tunnels, are essential to maintain clean air, permissible carbon dioxide levels and expel harmful vehicle emissions.
“To ensure smooth travel and safety of commuters, the ABB has designed, engineered and supplied low harmonics variable speed drive (VSD) system for tunnel ventilation,” he said.
The VSDs and motors are installed at the North (Nashri) and South (Chenani) portals for air supply and exhaust.
“These VSDs are also equipped with inbuilt redundancy to ensure minimum downtime,” the official added.
The tunnel, constructed at a cost of Rs 2,519 crore, will reduce the distance between Jammu and Srinagar -- the twin state capitals -- by 30 km, while ensuring safe and swift passage for commuters, even in adverse weather conditions.

The ventilation system in the Chenani-Nashri tunnel, the longest highway tunnel in Asia, will ensure that passengers have access to fresh air as they drive through it, he said.
“This is a proud moment for us. We are providing the muscles and lungs for this critical new tunnel,” said Sanjeev Sharma, CEO and managing director of ABB India.
The Chenani-Nashri tunnel’s safety controls were developed by ABB in India, for effectively mitigating any fire emergencies, he said.
The tunnel, at an altitude of 1,200 metres, is a part of the National Highway Authority of India’s (NHAI) project between Jammu and Srinagar, along national highway 44.
Technologically, this is one of the most advanced road tunnels built in the country, surmounting challenges of terrain and distance, Sharma said.
.............
Imran Beigh, a 36-year-old Jammu-based budding infrastructure businessman, and his team built half of the 9.2-km Nashri tunnel on the Jammu-Srinagar national highway in a short span of two years.
* The Union Minister of State in PMO Jitendra Singh has said the tunnel will save fuel worth nearly Rs 99 crores a year i.e, fuel worth Rs 27 lakh is likely to be saved per day.
*The tunnel will reduce the travel time between the two state capitals of Jammu and Srinagar by two hours. The distance from Chenani and Nashri will now be 10.9 km (between two ends of the tunnel), instead of the existing 41 km.
*The tunnel, constructed at a cost of Rs. 2,519 crore, will ensure a safe and swift passage for commuters, even in adverse weather conditions.
*The Chenani-Nashri tunnel is among the longest highway tunnels in Asia.
*The Chenani-Nashri tunnel is India's first and the world's sixth tunnel to have transverse ventilation system, providing fresh air to passengers.
*The ventilation system of this tunnel is enabled by ABB drives and controlled by ABB software. ABB is the global leader in industrial technology and operates in approximately 100 countries, including India, according to its official website.
*The tunnel, at an altitude of 1,200 meters, is a part of National Highway Authority of India's (NHAI's) project between Jammu and Srinagar, along the National Highway 44.
*The two tubes of the tunnel are internally connected through 29 cross-passages (each after a gap of 300 meters) and the escape tunnel will be used exclusively by pedestrians.
*A control room will monitor the movement of the vehicles and come to immediate rescue in case of emergency.

PMs Speech at the inauguration of Chenani - Nashri Tunnel in Jammu & Kashmir On 02 April, 2017

text of PMs Speech at the inauguration of Chenani - Nashri Tunnel in Jammu & Kashmir On 02 April, 2017
ये हिन्‍दुस्‍तान की सबसे लम्‍बी Tunnel का उद्घाटन तो हुआ है, रस्‍म मैंने अदा की है, लेकिन मैं चाहता हूं आज यहां जो भी नागरिक उपस्थित हैं, वे सब मिल करके इस सुरंग का उद्घाटन करें और उद्घाटन करने का मैं तरीका बताता हूं। आप सब अपना मोबाइल फोन बाहर निकालिए, एक साथ सब अपने मोबाइल फोन की flash चालू कीजिए और भारत माता की जय के नाद के साथ, देखिए सारे कैमरा वाले आपकी फोटो ले रहे हैं अब! जिसके पास मोबाइल है सब निकालिए। हर कोई flash करे अपने मोबाइल से। क्‍या अद्भुत नजारा है! मैं अद्भुत नजारा मेरे सामने देख रहा हूं और ये सच्‍चे अर्थ में इस सुरंग का उद्घाटन आपने अपने मोबाइल के flash से करके दिखाया है। पूरा हिन्‍दुस्‍तान इसे देख रहा है।
भारत माता की      जय
भारत माता की      जय
भाइयो, बहनों नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है और मुझे मां के चरणों में आने का ये अवसर मिला है, ये मेरे लिए सौभाग्‍य है। अभी नीतिन गडकरी जी बता रहे थे कि विश्‍व के जो मानक है उस मानक के अनुरूप इस सुरंग का निर्माण हुआ है। उन्‍होंने कहा कुछ बातों में विश्‍व के मानकों से भी कहीं-कहीं हम एक कदम आगे हैं। मैं नीतिन ग‍डकरी जी को, उनके विभाग की पूरी टीम को हृदय से बहुत-बहुत बधाई देता हूं, अभिनंदन करता हूं। उन्‍होंने आधुनिक technology का उपयोग करके, समय-सीमा में इस कार्य को पूरा करने में सफलता पाई है। लेकिन भाइयो, बहनों, ये सिर्फ लम्‍बी सुरंग नहीं है। ये जम्‍मू और श्रीनगर को दूरी कम करने वाली सिर्फ लम्‍बी सुरंग नहीं है। ये लम्‍बी सुरंग जम्‍मू-कश्‍मीर के लिए विकास की एक लम्‍बी छलांग है, ऐसा मैं साफ देख रहा हूं।
भाइयो, बहनों, हिन्‍दुस्‍तान में तो इस Tunnel की चर्चा होगी ही, लेकिन मुझे विश्‍वास है कि दुनिया के जितने पर्यावरणवादी हैं, Climate Change, Global Warming की चिंता जताते हैं, चर्चा करते हैं; उनके लिए भी ये सुरंग का निर्माण एक बहुत बड़ी खबर है, बहुत बड़ी नई आशा है। हिन्‍दुस्‍तान के किसी और कोने में अगर ये सुरंग बनी होती तो पर्यावरणविदों का ध्‍यान जाने की संभावना कम थी। लेकिन हिमालय की कोख में ये सुरंग बिछा करके हमने हिमालय की रक्षा करने का भी काम कया है, हमने पर्यावरण की रक्षा करने का काम किया है, Global Warming से परेशान दुनिया को भारत ने संदेश दिया है कि हिमालय की छाती में ये सुरंग बना करके, हिमालय की प्राकृतिक रक्षा करने का एक महत्‍वपूर्ण प्रयास सफलतापूर्वक आज हिन्‍दुस्‍तान की सरकार ने पूरा किया है।
भाइयों, बहनों, ये Tunnel हजारों करोड़ रुपयों की लागत से बनी है। लेकिन मैं आज गर्व से कहता हूं, भले, भले इस Tunnel के निर्माण में भारत सरकार के पैसे लगे होंगे, लेकिन मुझे खुशी इस बात की है कि इस सुरंग के निर्माण में भारत सरकार के पैसों के साथ जम्‍मू-कश्‍मीर के नौजवानों का पसीने की उसमें महक आ रही है। ढाई हजार से ज्‍यादा युवकों ने, जम्‍मू-कश्‍मीर के 90 प्रतिशत जवान जम्‍मू-कश्‍मीर के हैं; जिन्‍होंने काम करके ये सुरंग का निर्माण किया है। रोजगार की कितनी संभावनाएं उपस्थित हुई, ये हम अंदाज कर सकते हैं।
और भाइयो, बहनों, जम्‍मू-कश्‍मीर के जिन नौजवानों ने इन पत्‍थरों को काट-काट करके सुरंग का निर्माण किया, एक हजार दिन से ज्‍यादा दिन-रात मेहनत करके वो पत्‍थरों को काटते रहे और सुरंग का निर्माण करते रहे। मैं कश्‍मीर घाटी के नौजवानों को कहना चाहता हूं, पत्‍थर की ताकत क्‍या होती है; एक तरफ कुछ भटके हुए नौजवान पत्‍थर मारने में लगे हैं, दूसरी तरफ उसी कश्‍मीर के नौजवान पत्‍थर काट करके कश्‍मीर का भाग्‍य बनाने में लगे हैं।
भाइयो, बहनों, ये सुरंग कश्‍मीर घाटी के Tourism का एक नया इतिहास रचने के लिए अपनी ऐतिहासिक भूमिका अदा करने वाली है। यात्री, Tourist असुविधाओं की खबरों से परेशान हो जाता है। पटनीटोप पर हिमवर्षा हुई हो, 5 दिन रास्‍ते बंद हो गए हों, Tourist अटक गए हों तो दुबारा Tourist आने की हिम्‍मत नहीं करता है। लेकिन भाइयो, बहनों, अब ये सुरंग के कारण कश्‍मीर घाटी में यात्री के रूप में देश के कोने-कोने से जो लोग आना चाहते हैं; उनको इन संकटों का सामना नहीं करना पड़ेगा, सीधे-सीधे वो श्रीनगर पहुंच पाएंगे।
मैं कश्‍मीर घाटी के लोगों से कहना चाहता हूं, ये सुरंग उधमपुर-रामबन के बीच भले हो, लेकिन ये कश्‍मीर घाटी की भाग्‍य-रेखा है; ये कभी भूलना मत। ये कश्‍मीर घाटी की भाग्‍य-रेखा इसलिए है कि कश्‍मीर घाटी का मेरा किसान भाई प्राकृतिक आपदाओं के बीच दिन-रात पसीना बहाता है, खेतों में काम करता है, बगीचे में काम करता है। आवश्‍यकता के अनुसार पर वर्षा हुई हो, मौसम आवश्‍यकता के अनुसार रहा हो, फसल बहुत अच्‍छी हुई हो, फल दिल्‍ली के बाजार में बेचने के लिए निकलने वाले हों, लेकिन यहीं पर पांच दिन सड़क बंद हो गई हो तो आधे से ज्‍यादा फल उसके बरबाद हो जाते हैं। दिल्‍ली पहुंचते-पहुंचते पूरी मेहनत की कमाई पानी में मिल जाती है। कश्‍मीर घाटी के किसानों के लिए ये सुंरग बरदान बनके आई है। जब वो अपनी फसल, अपने फल, अपने फूल, अपनी सब्‍जी निर्धारित समय में दिल्‍ली के बाजार तक आसानी से पहुंच पाएगी; उसको जो खर्च घाटा होता था वो घाटा अब नहीं होगा; ये लाभ कश्‍मीर घाटी को मिलने वाला है।
भाइयो, बहनों, हिन्‍दुस्‍तान का हर नागरिक, उसके मन में एक सपना रहता है; कभी न कभी तो कश्‍मीर देखना है। वो Tourist बन करके इन वादियों में आना चाहता है। और जो Infrastructure का काम हमने उठाया है, उससे हिन्‍दुस्‍तान के कोने-कोने से टूरिस्‍टों को आने की सुविधा बढ़ने वाली है, Guaranteed Tourism होने वाला है और जितना ज्‍यादा  Tourism बढ़ेगा, जम्‍मू-कश्‍मीर की आर्थिक स्थिति पूरे हिन्‍दुस्‍तान में सबको पीछे छोड़ करके आगे निकल जाएगी; ये मेरा विश्‍वास है।
भाइयो, बहनों, मैं घाटी के नौजवानों से कहना चाहता हूं, आपके सामने दो रास्‍ते हैं जो आपके  भाग्‍य को किस दिशा में ले जाएंगे? एक तरफ है Tourism, दूसरी तरफ है Terrorism. 40 साल हो गए अनेक निर्दोष लोगों ने अपनी जान गंवाई, किसी का फायदा नहीं हुआ; अगर लहुलुहान हुई तो मेरी अपनी प्‍यारी कश्‍मीर घाटी हुई है। अगर कोई लाल खोया है तो मेरी कश्‍मीर की मां का लाल हमने खोया है, कोई हमने हिन्‍दुस्‍तान का लाल खोया है।
भाइयो, बहनों, ये खून का खेल 40 साल के बाद भी किसी का भला नहीं कर पाया है। लेकिन इसी 40 साल में अगर Tourism को बल दिया होता, तो आज पूरी दुनिया कश्‍मीर की घाटी के चरणों में आ करके बैठी होती, ये ताकत कश्‍मीर की घाटी में है। और इसलिए Tourism की ताकत को हम पहचाने, Tourism को बल देने के लिए जो भी व्‍यवस्‍थाएं खड़ी करनी हों; दिल्‍ली में केंद्र सरकार कश्‍मीर के साथ है; जम्‍मू-कश्‍मीर के साथ है; यात्राओं को बढ़ावा देने के लिए आपके साथ खड़ा है।  
मैं महबूबा जी को विशेष रूप से अभिनंदन करता हूं, मैं उनको बधाई देता हूं, उनका साधुवाद करता हूं। पिछले वर्ष भारत सरकार ने जो 80 हजार करोड़ रुपये का जम्‍मू-कश्‍मीर के लिए package घोषित किया, मुझे खुशी है इतने कम समय में आधे से अधिक बजट का खर्च, package का खर्च जमीन पर कार्यरत हो गया है; ये छोटी बात नहीं है। वरना package कागज पर रह जाते हैं, जमीन पर उतरते-उतरते सालों बीत जाते हैं। लेकिन महबूबा जी और उनकी सरकार ने हर बारीकी को ध्‍यान देते हुए, चीजों को जमीन पर उतारने के लिए जो कड़ी मेहनत की है और जिसके फल नजर आ रहे हैं; मैं इसके लिए जम्‍मू-कश्‍मीर की सरकार, मुख्‍यमंत्री, उनकी मंत्रिपरिषद, उन सबको हृदय से बहुत-बहुत बधाई देता हूं।
भाइयो, बहनों, आज हिन्‍दुस्‍तान में प्रति व्‍यक्ति आय, अगर तेज गति से आय बढ़़ाने के लिए सबसे उपयुक्‍त कोई राज्‍य है, तो उस राज्‍य का नाम जम्‍मू-कश्‍मीर है। मैं इसकी ताकत को भलीभांति समझ पाता हूं। मुझे कई वर्षों तक इन वादियों में संगठन के कार्य के लिए आने-जाने का, रहने का अवसर मिला है। यहां के दिलदार लोगों को मैं जानता हूं। यहां की सूफी परम्‍परा की संस्‍कृति को जानता हूं।
भाइयो, बहनों, इस अनमोल विरासत, अगर हम उसको भूल जाएंगे तो हम हमारे वर्तमान को खो देंगे, और हम हमारे भविष्‍य को अंधेर में धकेल देंगे। ये भूमि हजारों साल से पूरे हिन्‍दुस्‍तान का मार्गदर्शन कर सके, ऐसी महान विरासत की भूमि है। उसके साथ अपने-आप को जोड़ें, उसका गौरव करें और परिश्रम से हम अपना भविष्‍य बनाने के लिए सरकार के साथ कंधे से कंधा मिला करके आगे चलें; देखते ही देखते जम्‍मू-कश्‍मीर का जीवन बदल जाएगा।
भाइयो, बहनों, जब भी जम्‍मू-कश्‍मीर की बात आती है, हर कश्‍मीरी के दिल में, हर जम्‍मूवासी के दिल में, हर लद्दाखवासी के दिल में अटल बिहारी वाजपेयी का नाम हमेशा याद आता है। कश्‍मीरियत, इंसानियत, जम्हूरियत- इस मूलमंत्र को ले करके, जो मूलमंत्र अटल बिहारी वाजपेयी जी ने दिया है; उसी मूलमंत्र को ले करके हम कश्‍मीर को विकास की नई ऊंचाइयों पर, सद्भावना के वातावरण को, भाईचारे के वातावरण को, नौजवानों के उज्‍ज्‍वल भविष्‍य के लिए हम मजबूती के साथ, मजबूत इरादे के साथ एक के बाद एक कदम उठा करके आगे बढ़ने के लिए कृतसंकल्‍प हैं; कोई बाधा हमें रोक नहीं पाएगी। और जो सीमा पर बैठै हैं वो खुद को नहीं संभाल पाते।
भाइयो, बहनों, हम सीमा पार के सीमा पार के हमारे कश्‍मीर के हिस्‍से के नागरिकों को भी प्रगति करके दिखाना चाहते हैं कि देखिए कश्‍मीर कैसे विकसित होता है। और जिन लोगों ने आप पर कब्‍जा जमा करके बैठे हैं उन्‍होंने आपको कितना बर्बाद किया है ये हम करके दिखाने वाले हैं। विकास यही हमारा मंत्र है, विकास के मंत्र को ले करके जाना चाहता हूं। जन-भागीदारी हमारा रास्‍ता है, उस रास्ते पर हम चलना चाहते हैं। युवा पीढ़ी को साथ ले करके आगे का भविष्‍य बनाना चाहते हैं।
भाइयो, बहनों, अभी एक सुरंग अगर कश्‍मीर की भाग्‍यरेखा बन जाता है, घाटी के किसानों के जीवन को बदल सकता है, घाटी में Tourism को बढ़ावा दे सकता है। भविष्‍य में ऐसी नौ सुरंग बनाने की योजना है,  नौ। पूरे हिन्‍दुस्‍तान के साथ ऐसा जुड़ाव हो जाएगा और ये सिर्फ रास्‍तों का network नहीं होगा, ये दिलों का  network बनने वाला है, ये मेरा विश्‍वास है।
भाइयो, बहनों, विकास की यात्रा को हम आगे बढ़ाएं। जम्‍मू-कश्‍मीर के नौजवान इस इलाके के भाग्‍य बदलने के लिए भारत की सरकार के रोजगार की योजनाओं का फायदा उठाएं; शिक्षा के जो नए-नए क्षेत्र यहां मौजूद हैं, उसका फायदा उठाएं; विकास की नई ऊंचाइयों को पार करें। और मेरे जम्‍मू के भाई, इस जम्‍मू क्षेत्र का विकास भी तेज गति से हो रहा है।
Smart City की दिशा की बात हो, हृदय योजना हो, अमृत योजना हो, शिक्षा के क्षेत्र की बातें हों, Infrastructure तैयार करना हो, यहां तालाब की पुनर्रचना हो, हर क्षेत्र में; चाहे लद्दाख हो, घाटी हो या जम्‍मू हो, एक संतुलित विकास हो और इस विकास का फायदा पूरे जम्‍मू-कश्‍मीर की भावी पीढ़ी को मिलता रहे, इसकी तैयारियां करते चलें, जम्‍मू-कश्‍मीर को आगे बढ़ाते चलें; इन सपनों को ले करके आज आगे जाना है।
मैं फिर एक बार नीतिन जी को, उनकी टीम को, डॉक्‍टर जितेन्‍द्र सिंह जी को, जम्‍मू-कश्‍मीर की सरकार को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। बहुत-बहुत धन्यवाद।

PMs speech at Valedictory Ceremony of Sesquicentennial Celebrations of Allahabad High Court 02-04-2017

Text of PMs speech at Valedictory Ceremony of Sesquicentennial Celebrations of Allahabad High Court 02-04-2017
मंच पर विराजमान सभी उपस्थित महानुभाव।
150 वर्ष के समारोह का एक प्रकार से आज समापन हो रहा है लेकिन साल भर चला ये समारोह समापन के साथ नई ऊर्जा, नई प्रेरणा, नए संकल्‍प और नए भारत के सपने को पूरा करने में एक बहुत बड़ी ताकत बन सकता है। भारत का जो न्‍यायविश्‍व है उस न्‍यायविश्‍व में इलाहाबाद डेढ़ सौ साल पुरानी एक और मैं समझता हूं कि भारत के न्‍यायविश्‍व का ये तीर्थ क्षेत्र है और उस तीर्थ क्षेत्र में इस महत्‍वपूर्ण पढ़ाव पर आप सबके बीच आकर के आपको सुनने का समझने का अवसर मिला, कुछ बात मुझे बताने का मौका मिला, मैं इसे अपना गौरव मानता हूं ।
चीफ जस्टिस साहब अभी अपने दिल की बात रहे थे और मैं मन से सुन रहा था। मैं उनके हर शब्‍द में एक पीड़ा अनुभव करता हूं कुछ कर गुजरने का इरादा मैं अनुभव करता हूं।  भारत के न्‍यायाधीशों को, ये नेतृत्‍व मुझे विश्‍वास है कि उनके संकल्‍प पूरे होंगे,  हर कोई जिसकी जिम्‍मेवारी है उनका साथ निभाएगा जहां तक सरकार का सवाल है मैं विश्‍वास दिलाता हूं कि जिस संकल्‍प को लेकर के आप लोगों को प्रेरित कर रहे हैं। हमारे जिम्‍मे जो योगदान देना होगा हम उसे पूरा करने का भरपूर प्रयास करेंगे, जब इलाहाबाद कोर्ट के 100 साल हुए थे शताब्‍दी का अवसर था तब उस समय के भारत के राष्‍ट्रपति डॉ राधाकृष्‍णन  जी, यहां आए थे और उन्‍होंने जो वक्‍तव्‍य दिया था उसका एक पैराग्राफ मैं समझता हूं मैं पढ़ना चाहूंगा कि सौ साल पहले, सौ साल जब पूरे हुए 50 साल पहले जो बात कही गई थी उसका पुनर्स्‍मरण किेतना आवश्‍यक है|
  डॉ. राधाकृष्‍ण जी ने ये कहा था “कानून एक ऐसी चीज है जो लगातार बदलती रहती है, कानून लोगों के स्‍वभाव के अनुकूल होना चाहिए, पांरपरिक मूल्‍यों के अनुकूल होना चाहिए और साथ ही कानून को आधुनिक प्रवृत्तियों और चुनौतियों का भी ध्‍यान रखना चाहिए। कानून की समीक्षा के समय इन सब बातों पर ध्‍यान दिया जाना चाहिए। किस तरह की जिदंगी हम गुजारना चाहते हैं। कानून का क्‍या कहना है, कानून का अंतिम लक्ष्‍य क्‍या है, सभी लोगों का कल्‍याण है सिर्फ अमीर लोगों का कल्‍याण नहीं। बल्कि देश के हर नागरिक का कल्‍याण है। यही कानून का लक्ष्‍य है और इसे पूरा किए जाने का प्रयास किया जाना चाहिए।“
मैं समझता हूं कि डॉ. राधाकृष्‍णन जी ने 50 वर्ष पूर्व इसी धरती से देश के न्‍यायविश्‍व को, देश के शासकों को एक मार्मिक संदेश दिया था और वो आज भी उतना ही Relevant  है इतना ही स्‍तुत्‍य है। अगर एक बार जैसे गांधी जी कहते थे अगर हम कोई भी निर्णय करें ये सही है कि गलत है, इसकी कसौटी क्‍या हो। तो गांधी ने सरकारों के लिए खास कहा था कि आप जब भी कोई निर्णय करें कोई दुविधा है तो आप पलभर के लिए हिन्‍दुस्‍तान के आखिरी छोर पर बैठे हुए इंसान का स्‍मरण कीजिए और कल्‍पना कीजिए कि आप के निर्णय का उसके जीवन पर प्रभाव क्‍या होगा। अगर प्रभाव सकारात्‍मक होता है तो बेझिझक आगे बढि़ए आप का निर्णय सही होगा।
इस भाव को हम कैसे हमारे जीवन का हिस्‍सा बनाएगा। ऐसे महापुरूषों ने कही हुई बात हमारी जिदंगी का मकसद कैसे बन सकता है और वही तो है जो परिवर्तन का पुरोधा बन जाता है।
इस इलाहाबाद की और भारत का पूरा न्‍यायजगत आजादी के पूर्व हिन्‍दुस्‍तान की आजादी के आंदोलन को अगर किसी ने बल दिया भारत के सामान्‍य मानवी ने,  अंग्रेज शासन के सामने अभय का जो सुरक्षा चक्र दिया, सुरक्षा कवच दिया। ये भारत के न्‍याय जगत से जुड़े हुए ज्‍यादातर वकीलों ने दिया।
अंग्रेज सल्‍तनत के खिलाफ लड़ते थे और उनका लड़ने का मौका एक, दो, चार या पांच लोगों के लिए आता होगा लेकिन करोड़ों लोगों को लगता था कि हमें अभय से जीना चाहिए, कोई तो मिल जाएगा अंग्रेज जुल्‍म के सामने हमारी रक्षा कर देगा और यही तो पीढ़ी थी जिसने देश के आजादी के आंदोलन को सक्रिय भागीदारी देश के जितने गणमान्‍य नेताओं के नाम हम याद करते हैं अधिकतम का बैकग्राउंड यही तो अदालतें हैं जहां से संघर्ष करते करते जन सामान्‍य के कल्‍याण के लिए राजनीति का रास्‍ता उन्‍होंने पकड़ा। आजादी का आंदोलन चलाया आजादी के आंदोलन के बाद से देश की शासन व्‍यवस्‍था में अपनी भागीदारी देश में जो मिजाज था आजादी के आंदोलन का हर किसी का सपना था आजाद हो जाएं और अगर हर इंसान का सपना न होता तो आजादी आनी संभव ही नहीं थी। और गांधी जी की ये विशेषता थी कि उन्‍होंने हर हिन्‍दुस्‍तानी के दिल में आजादी का जज्‍बा जगाया जो झाड़ू लगाता था तो उसे ये लगता था कि मैं आजादी के लिए काम कर रहा हूं, प्रौढ़ शिक्षा का काम था तो भी उसको लगता था मैं देश की आजादी के काम कर रहा हूं, वो खादी भी पहन लेता था तो उसको लगता था कि मैं आजादी के लिए काम कर रहा हूं। उन्‍होंने देश के कोटि-कोटि जनों के दिलों में आजादी का जज्‍बा उस व्‍यक्ति की क्षमता के अनुसार उसको ढाल दिया, मैं ऐसी जगह पर खड़ा हूं आज इलाहाबाद ने इस आंदोलन को बहुत बड़ी ताकत दी|
 आजादी के 70 साल पूरे हो गए 2022 में आजादी के 75 साल होंगे क्‍या इलाहाबाद से देश को प्रेरणा मिल सकती है क्‍या? कि 2022 जो ललक, जो जुनून, जो त्‍याग, जो तपस्‍या, परिश्रम की पराकाष्‍ठा आजादी के आंदोलन में दिखाई देती थी क्‍या इस पांच साल के लिए सवा सौ करोड़ देशवासियों में वो जज्‍बा पैदा किया जाए कि जब आजादी के 75 साल होंगे हम हिन्‍दुस्‍तान को यहां ले जाएंगे जो जहां है वहां जिन जिम्‍मेवारियों के साथ जी रहा है वो 2022 का कोई सपना, कोई संकल्‍प, कोई रोडमैप तय कर सकता है हर नागरिक अगर ये कर लेता है मैं नहीं मानता कि देश के किसी नागरिक को ऐसी आशंका पैदा होगी कि परिणाम नहीं मिलेगें।
 सवा सो करोड़वासियों की अपनी ताकत है, हमारी संस्‍थाये, हमारी सरकारे, हमारे सामाजिक जीवन से जुड़े लोग और आज जब 150 वर्ष की समापन समारोह में हम बैठे हैं तब एक नया संकल्‍प लेकर के जा सकते हैं कि 2022 तक हम जिस क्षेत्र में हैं उस क्षेत्र में जो डॉ. राधाकृष्‍णन जी ने कहा था वो, महात्‍मा गांधी ने कहा था वो उन मूल्‍य आधारों पर देश के लिए कुछ कर सकते हैं क्‍या मुझे विश्‍वास है कि चीफ साहब ने जो सपना देखा है आप सबके दिल में भी जो आग है वो आग एक ऊर्जा बन सकती है जो ऊर्जा देश के परिवर्तन के लिए काम आ सकती है। मैं भी आपको निमंत्रण देता हूं मैं इस मंच के माध्‍यम से देशवासियों को निमंत्रण देता हूं कि आइए 2022 का कोई संकल्‍प तय करें जब आजादी के 75 साल हो तो आजादी के दीवानों ने देश के लिए जिस प्रकार के सपने देखे थे उन सपनों को पूरा करने के लिए हम भी अपनी तरफ से कुछ कोशिश करें। मुझे विश्‍वास है सवा सौ करोड़ देशवासियों के सपने, सवा सौ करोड़ देशवासियों का एक कदम देश को सवा सौ करोड़ कदम आगे ले जा सकता है ये ताकत है उस ताकत को हम कैसे बल दें उस दिशा में प्रयास करेंगें, युग बदल चुका है|
जब मैं चुनाव प्रचार कर रहा था 2014 में, मैं देश कई लोगों के लिए अपरिचित था, मेरी पहचान नहीं थी एक छोटे से समारोह में मुझसे कई सवाल पूछे गए थे और मैंने कहा था मैं नए कानून कितने बनाऊंगा वो तो मुझे मालूम नहीं है लेकिन मैं हर दिन एक कानून खत्‍म जरूर करूंगा अगर मैं प्रधानमंत्री बन गया तो इस कानूनों की जंजाल सरकारों जो ने बनाई है इस कानूनों का बोझ सामान्‍य मानवों पर जो लादा गया है जैसे चीफ जस्टिस साहब कह रहे हैं कि उसमें से कैसे बाहर निकला जाए, सरकार भी कहती है कि इस बोझ को कम कैसे किया जाए। और आज मुझे खुशी है कि अभी पांच साल पूरे नहीं हैं अब तक करीब-करीब 1200 कानून हम खत्‍म कर चुके हैं प्रतिदिन एक से ज्‍यादा कर चुके हैं। ये जितना सरलीकरण हम कर पाएंगे जितना बोझ कम कर पाएंगे न्‍याय व्‍यवस्था को ताकत मिलेगी और इस काम को करना है बदले हुए युग में टेक्‍नोलॉजी को बहुत बड़ा रोल है चीफ साहब अभी कह रहे थे कि कोई Document की जरूरत नहीं है फाइल अपने आप चली जाएगी friction और सेकंड में चली जाएगी। भारत सरकार ने भी डिजिटल इंडिया के माध्‍यम से भारत की न्‍याय व्‍यवस्‍था को आधुनिक टेक्‍नोलॉजी ICT से Information Communication Technology से कितना मजबूत बनाया जाए कितना सरल बनाया जाए और पहले कोई जमाना था जो आज judges के रूप में बैठे हैं वे जब वकालत करते होंगे उन्‍होंने एक एक केस की बारीकियों को लेकर के घंटों तक किताबों को उलटना पड़ता था।
आज के वकील को वो मेहनत नहीं करनी पड़ती वो Google guru को पूछ लेता है Google guru  तुरंत बता देता है कि 1989 में ये केस था, ये मैटर था ये जज थे इतनी सरलता आई है टेक्‍नोलॉजी से पूरे वकील बिरादरी के पास इतनी बड़ी ताकत आई है कि क्‍वालिटी ऑफ बहस अत्‍याधुनिक Information के साथ तर्क ये हमारा वार अपने आपको टेक्‍नोलॉजी की मदद से सत्‍य करता है और जब कोर्ट के अंदर क्‍वालिटी के अंदर ये change आएगा sharpness आएगी date लेने के लिए sharpness की जरूरत नहीं होगी लेकिन मसले सुलझाने के लिए sharpness की जरूरत होगी और मुझे विश्‍वास है कि judges के सामने sharpness के साथ बहस होगी तो उनको दूध का दूध, पानी का पानी कर करके उसमें से सत्‍य खोजने में देर नहीं लगेगी हमारी न्‍यायप्रक्रिया को गति अपने आप आना शुरू होगा हम हर तर्क पर टेक्‍नोलॉजी का उपयोग कैसे करें आज हम डेट जब देते हैं आएंगे, दो मिनट लेंगे बात करेंगे अच्‍छा फलानी तारीख, इतनी तारीख, ये सारी मोबाइल फोन पर एसएमएस डेट देने की परंपरा कब शुरू होगी।
आज एक अफसर कहीं नौकरी करता है। उसके जमाने के एक केस हुआ है उसकी ट्रांसफर हो गई है लेकिन अगर उसके जमाने का केस निकलता है तो उसको नौकरी छोड़कर के अपना इलाका छोड़ कर के कोर्ट में जाकर करके क्‍यों न हम उन्‍हें वीडियो कांफ्रेंसिंग से ऐसे लोगों के लिए सुविधा खड़ी करें । कम समय में जो चीज पूछनी है पूछ ली जाए ताकि उन अफसरों का समय भी शासन के काम में लग सके। ये सारी चीजें जेल से कैदियों को अदालत में लाना, सुरक्षा में इतनी खर्चा और उस मार्ग में क्‍या क्‍या नहीं होता है ये सभी जानते हैं।
अब योगी जी आएं हैं तो शायद अब यह बंद हो, अगर वीडियो कांफ्रेंस में जेल और कोर्ट को हम कनेक्‍ट कर दें तो कितना खर्चा बच सकता है, कितना समय बच सकता है, कितनी सरलता हम पैदा कर सकते हैं। भारत सरकार का प्रयास है कि हमारी न्‍याय व्‍यवस्‍था को आधुनिक आई सी टी टेक्‍नोलॉजी का पूरा लाभ मिले। उसको priority प्रायोरिटी मिले। मैं देश के स्‍टार्ट अप वाले नौजवानों से भी कहूंगा कि भावी देश की न्‍याय प्रक्रिया के लिए अपने स्‍टार्ट अप में नये नये innovation करें। वे भी टेक्‍नोलॉजी के माध्‍यम से जुडिशियरी को ताकत दे सकते हैं। अगर जुडिशियरी के हाथ में उस प्रकार के नये innovation आ जाएं। मझे विश्‍वास है कि जुडिशियरी के लोग इसका उपयोग कर कर के गति लाने में बहुत बड़ी मदद कर सकते हैं। वह एक चहुं दिशा में अगर हम प्रयास करेंगे तो हम एक–दूसरे के पूरक बनेंगे। इच्छित परिणाम लेकर रहेंगे।
मैं फिर एक बार दिलीप जी को उनकी पूरी टीम को, यहां सभी आदरणीय judges को, बाहर के मित्रों को, 150 वर्ष की इस यात्रा के समापन के समय पर आदरपूर्वक बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं और मुझे विश्‍वास है कि 2022 भारत की आजादी के 75 साल का सपना संजो करके यहां से चलें, जितना हो सका जल्‍दी उस सपने को संकल्‍प में परिवर्तित करें और उस संकल्‍प को फिर से करने के लिए अपनी सारी क्षमताओं को जुटा दें। देश को नई ऊँचाइयों पर लें जाएं। न्‍यू इंडिया का न्‍यू जनरेशन के लिए जो सपना है उसको पूरा करने का हम सब प्रयास करें। इसी एक अपेक्षा के साथ मैं आप सब का बहुत आभारी हूं। धन्‍यवाद

India Open 2017 Final: PV Sindhu beats Carolina Mari, as it happened

India Open 2017 Final: PV Sindhu beats Carolina Mari, as it happened,
PV Sindhu produced an inspiring performance to beat Carolina Marin 21-19 21-16 in India Open final.
रविवार को इंडिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन के फाइनल मुकाबले में पीवी सिंधु ने अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी स्पेन की कैरोलिना मारिन को एक बार फिर हार का मजा चखाया है। रियो ओलिंपिक के फाइनल में कैरोलिना मारिन से मिली हार के बाद सिंधु ने आज उन्हें दूसरी बार हराया है। लेकिन रियो के बाद यह पहला मौका था, जब सिंधु, मारिन से किसी खिताब के लिए फाइनल मुकाबले में भिड़ी हों। सिंधु ने आज खेले गए इंडिया ओपन के फाइनल मुकाबले में कैरोलिना को 21-19, 21-16 से मात देकर यह खिताब अपने नाम कर लिया। यह पहली बार है, जब उन्होंने इंडिया ओपन का खिताब जीता हो। बता दें कि पी.वी. सिंधु को इस साल का 'TOISA बैडमिंटन प्लेयर ऐंड स्पोर्ट्सपर्सन ऑफ द इयर अवॉर्ड' मिला है।

29 March 2017

Revamping India’s 3E’s

Revamping India’s 3E’s
A radical reboot of India’s employment, education, and employability ecosystem is making good progress
Solving India’s problems of poverty are complicated by the 10 lac kids joining the labour force every month for the next 10 years – our demographic dividend. But the only sustainable solution to both is recognizing that jobs and skills change lives in ways that no subsidy ever can. I’d like to make the case that India is rising because we finally have a long-term policy vision that recognizes three things; a) India doesn’t have a jobs problem but a good jobs problems and higher wages don’t come from regulatory diktats but formalization, urbanization, industrialization and human capital, b) India needs to move from deals to rules because it is economically corrosive for an entrepreneur who follows a rule to feel she has missed a deal, and c) the government is organized vertically but jobs and skills are policy horizontals that require teamwork across ministries.
India’s unemployment rate – 4.9% - is not a fudge. Everybody who wants to a job has one but they don’t get the wages they need or want. Most jobs in India don’t pay enough to live and most self-employment is self-exploitation. The project of empowering India’s youth and poor involves declaring war on informal jobs and enterprises while simultaneously creating a Cambrian explosion of formal jobs that pay higher wages. This explosion needs enterprise formalization (our 60 informal enterprises don’t have the productivity to pay the wage premium), smart urbanization (we only have 50 cities with more than a million people relative to China’s 350 and most of ours have an average rush hour commute speed of 7 km/h), rapid industrialization (50% of our labour force works in agriculture but only generates 11% of GDP) and upgrading human capital (fixing schools, skills and higher education). All this needs replacing the lower ambition of Keynes quip “In the long run we are all dead” with the steady purposefulness of Sardar Patel’s quip that “the best time to plant a tree was 20 years ago but the second best time is now”. I’d like to make the case that rapid changes to our entrepreneurship and human capital regime are laying the foundations of a New India that is employed, educated, and empowered.
Is the role of the government setting things on fire (industrial policy and huge government spending) or creating the conditions for spontaneous combustion (efficient factor markets of land, labour, capital and low regulatory cholesterol)? Having spent my early career in the license raj, I can attest that the first strategy fails to deliver massive formal job creation because regulatory cholesterol creates companies that don’t have clients but hostages. This is not an argument against the state – if the lack of a state led to job creation than SWAT valley in Pakistan and Waziristan in Afghanistan – would be hotbeds of entrepreneurial activity. An effective state does fewer things but does them better (primary education, public health, law and order, enforcing rules and competition, roads, etc.) while catalyzing entrepreneurship, investment and growth.
India is becoming a fertile habitat for job creation - the abolishment of FIPB, labour reforms, vibrant IPO markets, growing venture capital pool, fiscal discipline, lower inflation, rapid road construction, coming GST rollout, bankruptcy bill, lower corporate tax rates, consolidation of permissions, algorithms to guide inspector behavior, uninterrupted power supply, airport and port improvement, and massive road construction means that first generation entrepreneurs can credibly challenge incumbents because entrepreneurship is no longer about substituting, managing or interfacing with the state. The job is far from done and pending agenda includes a universal enterprise number (replacing the 25+ number issued to employers by various government departments), a PPC portal (moving to Paperless, Presenceless and Cashless compliance could save more than 2 lac trees and greatly reduce corruption), and lower mandatory payroll confiscation (formal employment is crippled by the 45% difference between haath waali and chitthi waali salary deducted for poor-value-for-money schemes). Competitive federalism is an important new lever for job creation; China’s job creation genius was decentralization. The accelerated devolution of funds, functions, and functionaries from Delhi to state capitals over the last few years robs Chief Ministers of their “Delhi” alibi because land and labour markets are local.
The challenge for India’s human capital has never been ideas but execution – you could change the date on the Kothari committee report of 1968 and do well in education reforms and Apprenticeship reforms were the 20th point in the 20 point program of 1975. Shifting from poetry to prose in skill development is starting to pay-off; more has been done on skill development with the creation of New Ministry in the last few years than the many decades before that. The Apprenticeship Act amendments mean that apprenticeship growth rates are more than 150% annually after decades of stagnation. Our target should be crossing Germany’s 2.7% of its labour force in apprenticeships that would raise our current 5 lac apprentices to 1.5 crore. Even though the Sector Skill Council performance is uneven, the high performing ones are creating a superb employer and demand driven skill ecosystem. The conversion of employment exchanges to career centers has begun but needs acceleration. Work has begun on linking skills to school and college; the Right to Education Act is morphing to the Right to Learning Act by shifting focus to learning outcomes and the ban on online higher education that sabotages marrying skills to degrees is being reviewed.
India is on the move because the government now recognizes that our problem is not a bad job vs. no job but a good job vs bad job. Policy making is making the leap that science made from classical physics (discrete systems) to quantum physics (everything is interrelated) with improved policy teamwork across Ministries in Delhi and between those Ministries and state capitals. Formal job creation has no silver bullets but Fiscal Discipline, Demonetization, GST, Uninterrupted power, Consolidation of 44 labour laws into 5 labour codes, Skill Development, and much else are a powerful brew. India missed her Tryst with Destiny – there are 300 million people today who will not read the newspaper they deliver, sit in the car they clean, or send their kids to the school they help build - but she has made a new appointment and this is one she will keep because policy has finally begun praying to the gods of skills and good job creation.

Featured post

UKPCS2012 FINAL RESULT SAMVEG IAS DEHRADUN

    Heartfelt congratulations to all my dear student .this was outstanding performance .this was possible due to ...